भूमि विवाद में एक घायल

जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के बगढारा में भूमि विवाद को लेकर भाई व भाभी ने मिलकर अपनी बहन को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 7:57 PM

अररिया. जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के बगढारा में भूमि विवाद को लेकर भाई व भाभी ने मिलकर अपनी बहन को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में रविवार को सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल महिला का इलाज किया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल महिला बगढारा वार्ड 10 निवासी मुख्तार आलम की पत्नी हुसैन बानो बताई जा रही है. ……………… झाड़ी से एक नवजात शिशु का शव बरामद अररिया. रानीगंज बाजार के समीप झाड़ी से रानीगंज पुलिस ने एक नवजात शिशु का शव को कब्जे में लेते हुए रविवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां शव के पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं साथ लेकर आए रानीगंज थाना के चौकीदार संजय कुमार पासवान ने बताया कि उक्त नवजात शिशु के शव को रानीगंज बाजार के समीप झाड़ी से बरामद किया है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. ……………….. बाइक सवार पति-पत्नी घायल अररिया. शहर के खरैयाबस्ती के समीप इ-रिक्शा व बाइक की टक्कर में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में रविवार सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल दोनों पति-पत्नी का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल दोनों पति-पत्नी सदर प्रखंड क्षेत्र के चिकनी वार्ड एक निवासी सुरेश यादव व उनकी पत्नी मंजू देवी बताई जा रही है. ——– आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज पलासी. प्रखंड क्षेत्र डेहटी गांव निवासी मुर्शिद आलम ने आपसी विवाद को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मो शालकीन, मो शाहनवाज, मोसीन, शाकिर को अभियुक्त बनाया गया है. घटना बीते 20 दिसंबर रात्रि की बतायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version