सेवानिवृत्त प्रोफेसर से एक लाख की छिनतई
मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही छानबीन
अररिया. नगर थाना क्षेत्र के काली बाजार चौक स्थित एसबीआइ से रुपये निकालकर जा रहे सेवानिवृत्त प्रोफेसर से एक लाख रुपये की छिनतई की घटना हुई है. सोमवार को सेवानिवृत्त प्रोफेसर अनंत मोहन झा एसबीआइ मुख्य शाखा से 05-05 सौ के 02 बंडल कुल 01 लाख रुपये निकाल बैग में रखकर पैदल ही कचहरी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पीछे से पहुंचे व बाइक के पीछे बैठे युवक ने उनके हाथ से बैग झपट्टा मार लिया व दोनों फरार हो गये. नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.
खेसरैल वार्ड संख्या आठ से बाइक चोरी
कुर्साकांटा. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों चोरी के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. मंगलवार की रात खेसरैल वार्ड संख्या 08 से अपराधियों ने बाइक की चोरी कर ली. पीड़ित विष्णुदेव झा ने बताया कि अन्य दिन की तरह दरवाजे पर बनी बैठक में बाइक लगाकर सोने चले गये थे. सुबह नींद खुली और बाहर निकलना चाहा, तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला. हल्ला कर जब परिजनों को बुलाया, तो दरवाजा खुला. पीड़ित बाइक मालिक ने बताया कि अपराधियों ने बाइक बीआर 38 एई 9533 की चोरी कर ली है. वहीं बाइक चोरी की जानकारी कुर्साकांटा पुलिस को देने की बात पीड़ित ने कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है