हादसे में घायल दो युवकों में से एक की मौत

परिजनों में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 6:48 PM

5- प्रतिनिधि, भरगामा

अररिया-सुपौल एनएच 327 ई मार्ग पर खजुरी चौक के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुए दो युवकों में से एक की नेपाल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि दूसरे घायल युवक पूर्णिया में इलाजरत है. इधर मृतक का शव जैसे ही गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया. परिजनों में कोहराम मच गया. घायल दोनों युवक खजूरी साह टोला निवासी सत्यम कुमार उम्र 21 वर्ष पिता अनिल साह व अभिनव कुमार उम्र 18 वर्ष पिता सतेंद्र साह का पुत्र है. जानकारी अनुसार घायल 21 वर्षीय युवक सत्यम कुमार की स्थिति काफी चिंताजनक थी. जिसके चलते उसे नेपाल में भर्ती कराया गया. जहां सत्यम कुमार का इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान बुधवार देर रात को उसकी मौत हो गयी. वहीं इस दुर्घटना में घायल दूसरे 18 वर्षीय अभिनव कुमार पिता सतेंद्र साह का इलाज पूर्णिया में चल रहा है. जिसकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. इधर भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने की सूचना मिली है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

———-

600 बोतल शराब के तस्कर गिरफ्तार

-6-प्रतिनिधि, सिकटी

सिकटी पुलिस द्वारा गश्ती के क्रम में 600 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि जैसे ही गश्ती के लिए पुलिस वाहन सैदाबाद कॉलोनी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा कि एक बाइक सवार पुलिस वाहन को देखते ही भागने लगा. पुलिस बल के सहयोग से बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार बाइक चालक मो हलीम पिता मो दबीर उर्फ डब्लू निवासी गदहाकाट वार्ड संख्या 11 थाना सिकटी बताया गया. पुलिस ने बाइक संख्या बीआर-37 टी 6835 की तलाशी ली. जिसमें 600 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. पुलिस ने वाहन व शराब को जब्त कर थाना लाया गया. जहां गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version