जोगबनी. मंगलवार को जोगबनी पुलिस ने मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वहीं थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना पर आरोपित के घर पहुंच छापेमारी कर 2.7 ग्राम स्मैक के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान मुकुल कुमार स्वस्तिक नगर जोगबनी निवासी के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ——– अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के संगम मैनेजर से लूटा 59 हजार 195 रुपये, मोबाइल व टैब प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के कालियागंज व परड़िया खान टोला मार्ग स्थित रेलवे ब्रिज के समीप अपराधियों ने 59 हजार 195 रुपये व एक मोबाइल, टैब, बायोमेट्रिक चार्जर लूट कर भागने में सफल रहा. पीड़ित फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड अररिया डी शाखा के संगम मेनेजर सोनू कुमार मंडल गांव घघरी, थाना बौंसी के द्वारा पलासी थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि मैं भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड अररिया डी शाखा में संगम मेनेजर पद पर कार्यरत हूं. सोमवार को करीब पौने सात बजे शाम को परड़िया खान टोला सेंटर से रुपये कलेक्शन कर अपनी बाइक से कालियागंज लौट रहा था. इस क्रम में रेलवे ब्रिज से पहले एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने मेरी बाइक रोककर बोला रुपये निकालो. नहीं तो गोली मार देंगे. मेरे पास कलेक्शन किया हुआ 59 हजार 195 रुपये व एक मोबाइल, टैब, बायोमेट्रिक चार्जर आदि छीन लिया. साथ ही दोनों अपराधी बाइक पर सवार होकर कालियागंज की तरफ चल दिया. अपराधियों के पास बिना नंबर प्लेट का उजला रंग का अपाची बाइक था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है