भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के बिषहरिया पंचायत के हसनपुर वार्ड संख्या 05 में बिजली के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक 45 वर्षीय मो कौसेन पिता मो सलीम बताया जाता है. बताया गया कि मो कौसेन अपने घर में लाइट कटने के बाद दूसरे कमरे के तार को हाथ से जोड़ रहा था. इसी क्रम में लाइट आ गयी. मो कौसेन को तेज झटका लगा व तार में सटकर रह गया. पड़ोसी मो रकीब ने अपने अन्य सहयोगी के साथ पहले बिजली कटवायी. फिर मो कौसेन को तार से अलग किया. वहीं कुछ ही देर छटपटाने के साथ उसकी मौत हो गयी. मौत से पूरे परिवार में मातम पसर गया. जबकि घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर फैल गयी. बताया जाता है कि मृतक को 05 लड़का व 01 छोटी लड़की है. जबकि घटना की सूचना भरगामा थाना को दे दी गयी है.
57 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
सिकटी.
सिकटी पुलिस ने बुधवार को गश्ती के क्रम में 57 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि पुअनि हीरालाल राय के नेतृत्व में पुलिस-बल के साथ भारत-नेपाल सीमा से सटे धाता गांव वार्ड संख्या 03 सड़क पर वाहन जांच के क्रम में काले रंग की बाइक जो नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आ रही थी के बाइक की डिक्की से 57 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई. गिरफ्तार तस्कर शशि कुमार बासक पिता श्यामलाल बासक निवासी धबेली टेढ़ागाछ बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है