करेंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
परिजनों में मचा कोहराम
प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट थाना क्षेत्र के मटियारी पंचायत अंतर्गत सिंगारमोहिनी गांव घाट टोला, वार्ड संख्या एक के मो रिज़वान पिता नईम की शुक्रवार को करेंट लगने से मौत हो गयी. रेफरल अस्पताल जोकीहाट में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन चिकित्सक ने रिजवान को मृत घोषित कर दिया.सिसौना गांव के समाजसेवी शाहबाज आलम ने बताया कि रिजवान शौच के लिए घर के निकट गया था जहां बिजली का तार झूल रहा था. इस दौरान वह तार के चपेट में आ गया. हल्ला सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इससे पहले उनकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया.रिजवान की मौत से परिवार सहित गांव में मातम छाया है. मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. —- सेवानिवृत शिक्षक के निधन से शोक जोकीहाट. प्रखंड के सिमरिया पंचायत अंतर्गत काशीबाड़ी गांव के सेवानिवृत शिक्षक मो शमीम का गुरुवार को निधन हो गया. वह कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर सुनते ही सैकड़ों लोग काशीबाड़ी गांव पहुंचकर मृतक के परिवार वालों को सांत्वना दी. मास्टर शमीम सिसौना के स्वर्गीय कौसर जिया के चाचा थे. उनके निधन पर समाजसेवी शौकत अली, जदयू नेता नौशाद आलम, रंजीत भगत, दिलीप यादव, जुगनू, हासिम अनवर, शहबाज़ आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि फैसल उर्फ मिक्कू, इंजीनियर मासूम, मनोज शर्मा आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है