18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में एक व्यक्ति की मौत

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार फारबिसगंज. प्रखंड के रामपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 11 में अंसारी चौक के समीप शनिवार को ट्रैक्टर चालक को रखने के सवाल को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 64 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक का नाम बच्चू अंसारी पिता स्वर्गीय मकबूल अंसारी रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 11 फारबिसगंज निवासी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक बच्चू अंसारी के पुत्र मुमताज अंसारी व उनके पड़ोसी रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 12 निवासी रसूल अंसारी के पुत्र के बीच ट्रैक्टर चालक को रखने के सवाल पर शनिवार की सुबह हुआ विवाद मारपीट की घटना में तब्दील हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही मुमताज अंसारी के पिता बच्चू अंसारी पहुंच कर विवाद को शांत करने लगे, लेकिन विवाद ने तूल पकड़ लिया व दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट हो गयी. इसी मारपीट के क्रम में बच्चू अंसारी घायल हो कर गिर गये व अचेत अवस्था में चले गये. परिजन व अन्य ग्रामीण ने घायल बच्चू अंसारी को इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ केएन सिंह व डॉ आशुतोष कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चू अंसारी को मृत घोषित कर दिया. मारपीट की घटना में घायल की मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में उनके परिजन व शुभचिंतक अस्पताल पहुंचे. और वहां विलाप कर रहे परिजनों को संत्वाना देने में लगे रहे. इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना के अपर थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह, अनि अजय पासवान, अमरेंद्र कुमार सिंह, लक्षमण पासवान, सौरव सिंह, सअनि दीपक कुमार सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. पुलिस नहीं पहुंचती, तो चली जाती तीन और लोगों की जान 64 वर्षीय बच्चू अंसारी की मौत हो जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पक्ष के तीन लोगों को अपने कब्जे में ले लिया था. इसकी सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य कई थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों को भीड़ से सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मारपीट में एक व्यक्ति की हुई मौत के मामले में पुलिस ने आरोपित पक्ष के तीन लोग 75 वर्षीय रसूल अंसारी पिता स्वर्गीय छुतहरु अंसारी, 45 वर्षीय सिराज अंसारी पिता रसूल अंसारी, 28 वर्षीय सद्दाम हुसैन पिता सिराज अंसारी को हिरासत में लिया है. जबकि अन्य आरोपित फरार बताये जाते हैं. घटना के बाद डीएसपी व थानाध्यक्ष के अलावा स्थानीय थाना के अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी और आसपास के अन्य थाना के पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल रामपुर में विधि व्यवस्था के संधारण और शांति व्यवस्था को ले कर लगातार कैप कर रहे हैं. अनाज की खरीद-बिक्री करता था बच्चू अंसारी बताया जाता है कि मृतक बच्चू अंसारी खाद्यान्न की खरीद बिक्री का काम किया करता था. जिसे गांव में लोग महाजन के नाम से पुकारा करते थे. मृतक को 03 पुत्र व 01 पुत्री हैं. अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक के ट्रैक्टर को जो चालक चलाता था उस चालक को पड़ोस के हीं रसूल के पुत्र के द्वारा उनके यहां से हटा कर अपने पास रख लिया गया, जिस बात को ले कर विवाद था. शनिवार को मृतक के पुत्र मुमताज अंसारी को रसूल अंसारी के पुत्र वाजुद्दीन अंसारी, सिराज अंसारी, सरफराज अंसारी, अफरोज अंसारी सहित रसूल अंसारी व उनके परिवार के अन्य सदस्य घेर कर गाली गलौज व मारपीट करने लगे. इसकी जानकारी मिलते हीं जब बच्चू अंसारी झगड़ा को शांत करने पहुंचे तो उसके साथ उक्त लोगों ने मारपीट किया. जिससे उसकी मौत हो गयी. विलाप कर रहे परिजनों को संत्वाना देते रहे लोग शहर से सटे प्रखंड के रामपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 11 अंसारी चौक के समीप शनिवार को दो पक्षो के बीच घटित मारपीट की घटना में एक पक्ष के 64 वर्षीय बच्चू अंसारी पिता स्वर्गीय मकबूल अंसारी की मौत हो जाने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में मृतक के शव से लिपट कर विलाप कर रहे मृतक के परिजनों के चीत्कार से मौजूद हर लोगो की आंखें नम होती रही. विलाप कर रहे परिजनों को शहनवाज आलम, जिप प्रतिनिधि हाजी इफ्तेखार आलम साहब, मो वसीम, गालिब आजाद, अताउर्रहमान, सलीम उद्दीन, मो नियाज, मो सोयेब, अल्तमस, पैक्स अध्यक्ष जावेद अंसारी, इंतेशार आलम, कुद्दुश अंसारी, शमशुल आलम, सगीर अंसारी सहित अस्पताल में बड़ी संख्या मौजूद ग्रामीण व गणमान्य लोग व अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज भी संत्वाना देने में लगे रहे. कहते हैं एसडीपीओ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपित पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है व स्थिति पर पुलिस की नजर है और घटना की जांच की जा रही है. पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. मुकेश कुमार साहा, एसडीपीओ फारबिसगंज.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें