परवाहा. सोमवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की पहचान बिस्टोरिया वार्ड संख्या 15 निवासी शंभु ऋषिदेव उर्फ घुसो ऋषिदेव (48) पिता स्व सदानंद ऋषिदेव के रूप में की गयी है. मृतक की पत्नी लाखो देवी ने बताया की उसके पति सोमवार की देर रात्रि शौच के लिए घर से निकले थे. इसी क्रम में मध्य विद्यालय बिस्टोरिया के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने शंभु ऋषिदेव को ईलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर रानीगंज पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक की पत्नी लाखो देवी के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है. ऋषिदेव की मौत के बाद पांचों बच्चा सहित पत्नी लाखो देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है