व्यक्ति को जीवन में पाप से बचना चाहिए : स्वामी रघुनंदन बाबा
प्रवचन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
6- प्रतिनिधि, भरगामा
प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के शेखपुरा गांव स्थित पंचायत समिति प्रमुख संगीता यादव के घर के सामने विशाल मैदान में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग ध्यान अधिवेशन के दौरान गुरुवार को साधु संतों के द्वारा सत्संग प्रवचन की प्रस्तुति दी गयी. महर्षि मेंहीं संतमत सत्संग कुप्पाघाट भागलपुर आश्रम के वक्ता स्वामी रघुनंदन बाबा ने अपने प्रवचन में सत्संग की महिमा की व्याख्यान करते हुए कहा कि इस बहुमूल्य मानव जीवन प्राप्त कर जो परमात्मा की भक्ति नहीं करते हैं. वे अपनी बहुत बड़ी हानि करते हैं. उन्होंने कहा व्यक्ति को जीवन में पाप कर्म से बचना चाहिए. तब ही मनुष्य का जीवन सार्थक होगा. उन्होंने कहा जो व्यक्ति परमात्मा की भक्ति समर्पण भाव से करते हैं, उसे स्वप्न में भी कष्ट नहीं होता है. कहा कि बड़े भाग्य से मनुष्य का शरीर मिलता है व मनुष्य के शरीर में पूर्व जन्म के पुण्य के अनुसार हीं सत्संग की प्राप्ति होती है. सत्संग के माध्यम से हम मोक्ष को पाने का रास्ता पाते हैं. सत्संग से लोक व परलोक दोनों को संवारा जा सकता है. वहीं सिंघेश्वर आश्रम से आये हुए विमलानंद बाबा ने कहा कि जिस स्थान पर सत्संग का आयोजन किया जाता है. वह स्थान पवित्र हो जाता है. ताकि मन को शांति व आत्मीय सुख प्राप्त हो सके. इस मौके पर प्रमुख संगीता यादव, प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू यादव, पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव, भाजपा नेता राजन तिवारी,राजद नेता अविनाश मंगलम मुख्य रूप से मौजूद थे.———-
लड़की के अपहरण का मामला दर्ज
प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के मजलिसपुर गांव की एक 19 वर्षीय लड़की अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर अपहृता की मां द्वारा पलासी थाना में नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें नीतीश कुमार साह, धर्मानंद साह, मनोज साह, ज्ञानी देवी, ओमप्रकाश साह, दुर्गानंद साह, मायानंद साह, रेखा देवी, गायत्री देवी गांव उरलाहा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहृता की मां के आवेदन पर मामला दर्ज कर ली गयी है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है