21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक-दो, एक दो, बिड़ी-सिगरेट फेंक दो

ब्रह्माकुमारी ने निकाली जागरूकता रैली

ब्रह्माकुमारी ने निकाली जागरूकता रैलीअररिया. विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा प्रति वर्ष 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. इस संदर्भ में अररिया आरएस स्थित ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र से शुक्रवार को एक रैली के माध्यम से ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन व भाई ने यह संदेश दिया. नशा-पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, शराब नशीली दवाई मोबाइल का भी अति सेवन हमारे जीवन को कष्टदायक बना देता है. इस अभियान को डब्लूएचओ ने वर्ष 1987 में आरंभ किया था. 60 से 80 लाख लोग प्रतिवर्ष इसके सेवन के बाद मर जाते हैं. यह बातें ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी उर्मिला बहन ने कहा. विभिन्न नाराें के साथ एक दो, एक दो, बीड़ी-सिगरेट फेंक दो का यह संदेश जन-जन तक फैलाया गया व सभी से वादा कराया गया कि आज के बाद हम नशा नहीं करेंगे. इस मौके पर बैंक कर्मी संजय गुप्ता, रोशन पंडित, राजमणि शाह, निर्मला बहन, नेहा बहन, दया बहन, फूलमानी बहन, कौशल्या देवी, शर्मिला गुप्ता, प्रभावती शाह, कविता, पूनम बहन, विकास ठाकुर, रतन शाह सहित सैकड़ों लोग इस पदयात्रा में सम्मिलित हुए.

तंबाकू जानलेवा है, इसे आज ही छोड़ दें

कुर्साकांटा.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा में विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन कर तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारी उसके लक्षण व उपाय को लेकर आमजनों को जागरूक किया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि विश्व भर में काफी संख्या में लोग किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं. यह जानते हुए भी कि तंबाकू का सेवन मनुष्य के लिए कितना हानिकारक है. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि डबल्यूएचओ संचालित विश्व तंबाकू निषेध दिवस को सदस्य देशों के साथ व्यापक पैमाने पर मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य आमजनों को तंबाकू के सेवन से होने वाली हानि के साथ विभिन्न प्रकार की असाध्य बीमारी से ग्रसित होने की जानकारी दी जाती है. इसके साथ हीं डबल्यूएचओ तंबाकू निषेध दिवस को लेकर एक थीम जारी करती है. जिसमें डबल्यूएचओ ने 2024 के लिए जो थीम तैयार की है उसमें प्रोटेक्टिंग चिल्ड्रेन फ्रॉम टोबेको इंडस्ट्री शामिल है. हालांकि इसे लेकर जन जागरूकता अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने की जरूरत है. हाल के दिनों में युवा, अल्प वयस्क युवा में नशे का प्रचलन बढ़ा है जो परेशानी का सबब बनता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें