12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट्टा के साथ पकड़ाने पर हुई एक वर्ष की सजा

न्यायमंडल अररिया के उत्पाद न्यायालय-01 के न्यायाधीश राजीव रंजन सिंह की अदालत ने देसी कट्टा लेकर शराब के नशे में हो हंगामा करने का मामला प्रमाणित होने पर जिले के रानीगंज प्रखंड कोसकीपुर वार्ड 02 के बंकर कुमार यादव उर्फ बनके पिता माधो यादव को एक वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी है.

अररिया. न्यायमंडल अररिया के उत्पाद न्यायालय-01 के न्यायाधीश राजीव रंजन सिंह की अदालत ने देसी कट्टा लेकर शराब के नशे में हो हंगामा करने का मामला प्रमाणित होने पर जिले के रानीगंज प्रखंड कोसकीपुर वार्ड 02 के बंकर कुमार यादव उर्फ बनके पिता माधो यादव को एक वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. आरोपी को कारावास की सजा के अलावा उत्पाद की धारा 37 (सी) के तहत 05 हजार रुपये जुर्माना लगाया है. जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर आरोपी को एक माह का कारावास की सज़ा सुनायी गयी है. यह आदेश स्पेशल उत्पाद मुकदमा संख्या 793/22 में सुनाया गया है. इस संबंध में सरकार की ओर से उत्पाद के स्पेशल पीपी संजय मिश्रा ने बताया कि 06 मई 2022 को दोपहर 02 बजे रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाहाट वार्ड 05 स्थित शहीद चौक मो इलियास के घर के सामने पक्की सड़क पर अवैध शराब का सेवन कर हो हंगामा कर आने जाने वाले राहगीरों को पिस्तौल या देसी कट्टा से डरा व धमका रहे थे. पुलिस के आने पर आरोपी की तलाशी ली गई तो नशे की हालत में आरोपी के पास से देसी कट्टा को गवाहों के समक्ष बरामद किया गया था. इस मामले में रानीगंज में पदस्थापित तत्कालीन (पुसअनि) जितेंद्र कुमार के द्वारा आरोपी के विरुद्ध रानीगंज थाना कांड संख्या 152/22 दर्ज किया गया था. बचाव पक्ष से अधिवक्ता शंभू शरण चौधरी ने कम से कम सज़ा देने की गुहार लगायी थी. ——- राज्य विधि आयोग के सदस्य सचिव बनाये गये फैमिली जज उज्ज्वल सिन्हा अररिया. न्यायमंडल अररिया के फैमिली जज उज्ज्वल कुमार सिन्हा बिहार राज्य विधि आयोग पटना के सदस्य सचिव के पद पर पदस्थापना को लेकर अपना प्रभार जिला व प्रथम सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी को सौंप दिये हैं. प्रभार सौंपने के बाद सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने फैमिली जज उज्ज्वल कुमार सिन्हा काे फूल माला पहनाकर शॉल ओढ़ाकर उपहार देकर उनकी विदाई की. मालूम हो कि बिहार राज्यपाल के आदेश से बिहार सरकार विधि विभाग के सचिव अंजनी कुमार सिंह के पत्र के आलोक में न्यायमंडल अररिया के फैमिली जज उज्ज्वल कुमार सिन्हा को बिहार राज्य विधि आयोग पटना के सदस्य सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें