दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल
मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
13-प्रतिनिधि, ताराबाड़ी पटेगना- बीड़ी मार्ग के सत्संग मंदिर नवटोली के समीप शनिवार की देर शाम दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. जिसका इलाज सदर अस्पताल अररिया में जारी है. सूचना मिलते ही ताराबाड़ी पुलिस रविवार सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद रविवार दोपहर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. घटना से परिजन सहित गांव के लोग मर्माहत हैं. जानकारी के अनुसार मृतक किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 18 अंतर्गत ऋषिदेव टोला भागपुरेनी निवासी रामविलास दास के 19 वर्षीय पुत्र दिलचंद सादा गांव के अन्य दो युवक करण कुमार व अर्जुन कुमार के साथ शनिवार शाम सामान लाने पटेगना चौक जा रहा था. इसी क्रम में पटेगना भूतनाथ मंदिर परिसर से आगे सत्संग मंदिर नवटोली के समीप पटेगना की ओर से कंधे पर पाइप लेकर आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार से बाइक सवार युवक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिससे दिलचंद बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से तीनों जख्मियों को सदर अस्पताल अररिया ले जाया जा रहा था कि रास्ते में दिलचंद की मौत हो गयी. इस हादसे में जख्मी करण व अर्जुन को गंभीर चोट लगी है. जिसका प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल अररिया में कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है