तीन लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य, लगाये गये हैं मात्र चार हजार मीटर
डीएम ने दिये काम में तेजी लाने के निर्देश
रानीगंज व अररिया प्रखंड के बाद अब रानीगंज में लग रहे स्मार्ट मीटर
फोटो:33-पलासी प्रखंड में लगाया जा रहा स्मार्ट मीटर. प्रतिनिधि, अररियाशहरी क्षेत्रों के आद अब ग्रामीणों क्षेत्रों मे स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेज हो गया है. इसी क्रम पलासी प्रखंड में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना शुरू की गयी है. इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने सभी सहायक विद्युत अभियंता व कनीय विद्युत अभियंताओं को निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर स्मार्ट प्रीपेड मीटर के तहत विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया में भी ग्रामीण उपभोक्ताओं के घर व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य में तेजी लाने के लिए सभी सहायक विद्युत अभियंता व कनीय विद्युत अभियंताओं को निर्देश दिया है. सोमवार को पलासी प्रखंड अंतर्गत स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के कार्य का शुभारंभ सहायक विद्युत अभियंता जोकीहाट चंदन कुमार व सीओ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. विदित हो कि रानीगंज प्रखंड व अररिया प्रखंड में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पिछले महीने हीं शुरू हो चुका है व अभी तक लगभग चार हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर अधिष्ठापित किये जा चुके हैं. विदित हो कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया में लगभग 03 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जायेंगे. पिछले दिनों मुख्यालय स्तर से व डीएम के द्वारा भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के कार्य में तेजी लाने के लिए विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया था.माइनोरिटी डेवलपमेंट फोरम अररिया की बैठक में फोरम का पुनर्गठन
अल्पसंख्यक की समस्याओं को लेकर 2009 से उठाती रही है आवाजफोटो:31-फोरम के पुनर्गठन को लेकर बैठक करते एमडीएफ के लोग..प्रतिनिधि, अररिया
जिले में अल्पसंख्यक की विभिन्न समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करने वाली माइनोरिटी डेवलपमेंट फोरम की एक आवश्यक बैठक रविवार की शाम मदरसा इस्लामिया यतीम खाना अररिया में आयोजित किया गया. इस बैठक में फोरम का पुनर्गठन किया गया. नयी कमेटी में अध्यक्ष की जिम्मेदारी पुनः इंज जुबैर आलम को दिया गया, जबकि पुराने सचिव को बदलते हुए हाजी नैय्यररूजमा को फोरम का नया सचिव बनाया गया. उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी रजी अहमद व परवेज आलम को दी है. इसके अलावा उप सचिव मौलाना आसीफुर रहमान, संयुक्त सचिव अधिवक्ता जेड ए मुजाहिद व कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मो मोहसिन को सौंपा गया. इसके अलावा सदस्य में डॉ आबिद हुसैन, शम्स आजम, मो रईस, मौलाना शाहिद आदिल, जियायुर रहमान, तौसीफ अनवर व नियाज अहमद आदि शामिल हैं. मालूम हो कि एमडीएफ लगातार सर सैय्यद लाइब्रेरी, अल्पसंख्यक छात्रावास, उर्दू भाषा के विकास व अल्पसंख्यक समुदाय के विभिन्न समस्या को लेकर आवाज बुलंद करती रहती है.आइटीआइ फारबिसगंज में स्वच्छता अभियान का आयोजन
32- फारबिसगंज.आइटीआइ फारबिसगंज में 14 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया है. जिसका थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता है इसके तहत आइटीआइ फारबिसगंज, महिला आइटीआइ फारबिसगंज में स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत सोमवार को सरकारी आइटीआइ के छात्रों ने प्रभातफेरी निकाली व चतुर्थ वर्गीय कर्मी सहित अन्य कर्मी के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सरकारी अस्पताल फारबिसगंज के स्वास्थ्य कर्मी द्वारा आइटीआइ में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इससे पूर्व दिनांक 17 सितंबर को एक पेड़ मां के नाम के तहत कर्मियों ने पौधारोपण किया गया. 18 सितंबर से आइटीआइ के छात्रों द्वारा चयनित क्लीनिंग टारगेट यूनिट (सीटीयू) को प्रत्येक दिन साफ किया जा रहा है. आइटीआइ के छात्र व कर्मी 2 अक्तूबर तक प्रत्येक दिन कोई न कोई स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम आयोजित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है