मिल्लिया कॉलेज में ओपन स्कूलिंग स्टडी सेंटर का उद्घाटन
छात्र-छात्राएं ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर ले सकेंगे डिग्री
मैट्रिक व इंटर के गैर स्कूली छात्र-छात्राएं ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर ले सकेंगे डिग्री
फोटो-5-उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि व अन्य.प्रतिनिधि, अररिया
वैसे छात्र छात्राएं जो किसी कारण से स्कूल में नामांकन कराकर नियमित क्लास नही कर सकते हैं. वैसे गैर स्कूली छात्र छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है. अब वैसे बच्चे जो स्कूल में नामांकित नही है. किसी तरह के रोजगार से जुड़े हैं. वो आसानी से मैट्रिक व इंटर की डिग्री ऑन लाइन शिक्षा के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. अररिया मुख्यालय के अल शम्स मिल्लिया इंटर कॉलेज में सोमवार को स्टडी सेंटर का उद्घाटन किया गया. काउंसिल ऑफ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन इन इंडिया के सौजन्य से इस स्टडी सेंटर का संचालन पूरी तरह ऑन लाइन के माध्यम से होगा. कॉलेज के प्रिंसिपल मो सादिक आलम ने बताया की इस स्टडी से बच्चे मैट्रिक व इंटर शिक्षा ऑनलाइन प्राप्त कर परीक्षा देने के बाद डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए नामांकन के लिए मैट्रिक में 15 हजार व इंटर के लिए साढ़े सोलह हजार एक बार लगेगा. इस केंद्र पर नामांकन, फॉर्म भरना व परीक्षा के बाद डिग्री दी जायेगी. डिग्री आम बोर्ड व यूनिवर्सिटी की तरह ही होगी. स्टडी सेंटर के उद्घाटन के मौके पर कॉलेज प्रबंधन के डॉ नेहाद आलम शम्स ,फववाद आलम शम्स ,प्रिंसिपल सादिक आलम, प्रो तौसीफ आलम ,प्रो सरवर आलम ,प्रो संत कुमार,अहसन हसीब,मुश्ताक आलम,सैय्यद प्रो अहसन हसीब,मो शफीक आलम,विजय कुमार मिश्रा,अमीनुर राशिद ,मौलाना सरवर आलम नदवी आदि मौजूद थे. कॉलेज के अध्यक्ष डा नेहाद आलम शम्स ने बताया की इससे गैर सरकारी स्कूल के बच्चों को मैट्रिक व इंटर की डिग्री लेने में काफी सुविधा होगी.——————————————
चौथे दिन सक्षमता परीक्षा पास में 234 शिक्षकों ने करायी काउंसलिंग
अररिया. सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों ने चौथे दिन सोमवार को डीआर सीसी अररिया में अपना अपना काउंसलिंग कराया. चौथे दिन कुल 250 शिक्षकों में 247 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. जबकि कुल 234 शिक्षक ने ही अपना काउंसलिंग कराया. मंगलवार की काउंसलिंग का अंतिम दिन है. जानकारी देते हुए शुभम कुमार ने बताया की अभी तक काउंसलिंग का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है