शिविर लगाकर सहकारिता बैंक में खोला जा रहा खाता
शिविर में 70 लोगों का खोला गया खाता
सहकारिता बैंक के माध्यम से ही सरकारी योजनाओं का दिया जायेगा लाभ: अली राजा फ़ोटो:40- खाता खोलने के लिये मौजूद ग्रामीण. प्रतिनिधि, सिमराहा फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के औराही पश्चिम के किसानों को सहकारिता बैंक के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभ की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. प्रखंड क्षेत्र के औराही पश्चिम पैक्स भवन में सहकारिता बैंक ने जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार व सहकारिता बैंक के कर्मी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार ने की. उन्होंने कहा कि शिविर लगाकर सहकारिता बैंक का खाता खोला जा रहा है. जिसमें 70 लोगों का खाता खोला गया. इसके बाद पासबुक व चेक बुक का वितरण किया गया. सहकारिता बैंक में खाता खुलवाने के लिए पैक्सों के जरिये जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इस मौके पर द पूर्णिया डिस्ट्रीक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पूर्णिया के चेयरमैन अली राजा ने बताया कि सरकार किसानों व विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को लाभकारी योजनाओं की राशि सहकारिता बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. वहीं दि पूर्णिया डिस्ट्रीक्ट सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पूर्णिया के महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आदि योजनाओं की राशि लाभुकों को सहकारिता बैंक के जरिये उपलब्ध कराने की योजना सरकार की है. बैंककर्मी ने बताया कि सहकारिता बैंक में खाता खोलने के लिए विगत 7 सितंबर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो 7 अक्तूबर तक चलेगा. —————– सड़क से दुकान नहीं हटाने वालों पर होगी कार्रवाई अतिक्रमण हटाने में किये गये खर्च का वहन भी करेंगे अतिक्रमणकारी फोटो:41- अतिक्रमण का नजारा. प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड की लगभग सभी मुख्य सडकें अतिक्रमण की चपेट में हैं. इन सड़कों पर आमलोगों का चलना दुश्वार है. अतिक्रमण हटाने संबंधी आदेश न्यायालय ने प्रखंड प्रशासन को दिया. प्रखंड के महथावा बाजार में सड़क अतिक्रमण के कारण गलीनुमा दिखती है. सड़क पर अतिक्रमणकारियों का साम्राज्य है. लोगों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क पर ही पक्का दुकान बना लिया है. जिससे आये दिन दुर्घटना होती रहती हैं जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है. सड़क को लोगों ने दोनों किनारे इस तरह अतिक्रमण कर रखा है कि एक गाड़ी निकालने के बाद दूसरी गाड़ी को आने-जाने में परेशानी होती है. जबकि इसी सड़क होकर सुपौल, जिला मुख्याल, प्रखंड मुख्यालय, अनुमंडल फारबिसगंज तक सवारी गाड़ी चलती है. प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किये जाने से इनका मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. गोढ़ी टोला में भी सड़क सटाकर दोनों किनारे लोगो ने घर बना लिया गया है. सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने कहा कि महथावा बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार को राजस्व कर्मचारी जालंधर कुमार व पुलिस बल के साथ माइकिंग करायी गयी व सभी को मंगलवार तक सड़क किनारे फ्लैक्स को खाली करने का निर्देश दिया गया. कच्चे मकान वाले दुकानदारों ने 60 % खाली कर दिया है, जबकि सड़क पर पक्का मकान बनाकर रह रहे दुकानदार शनिवार तक अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो ऐसी स्थिति में अभियान चलाकर प्रशासन की मदद से अतिक्रमण को खाली कराया जायेगा. जिसमें मानव बल व अन्य उपकरण का खर्च अतिक्रमणकारी को वहन करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है