योजनाओं को पारदर्शी तरीके से करें संचालित
पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित
रहटमीना पंचायत सरकार भवन में ग्राम सभा आयोजित
9-प्रतिनिधि,कुर्साकांटाप्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहटमीना स्थित पंचायत सरकार भवन में शनिवार को जीपीडीपी योजना के तहत ग्रामसभा का आयोजन किया गया. आयोजित ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया अमरदेव यादव ने की. ग्राम सभा में जीपीडीपी योजना में सबकी योजना, सबका विकास अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए समयबद्ध अवधि में समग्र, समावेशी व सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना का पारदर्शी तरीके से संचालित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की. वहीं ग्राम सभा में मौजूद वरिष्ठ नागरिक ,पदाधिकारी सहित पंचायत के जनप्रतिनिधियों को बुके देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र की बेटी का मेडिकल नीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली सुधीर कुमार झा की पुत्री संध्या कुमारी को बुके भेंटकर सम्मानित किया गया. मुखिया अमरदेव यादव ने बताया कि ग्राम सभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 में पंचायत में संचालित होने वाली योजनाओं को लेकर चर्चा की गयी. वहीं प्रस्तावित योजना काे आने वाले दिनों में संचालित किया जायेगा. इस मौके पर बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, जीपीएस चांद अंसारी, लेखापाल राजन कुमार साह, पंचायत कार्यपालक सहायक राज बल्लभ कुमार, दीपक कुमार, समाजसेवी रेवती रमण, पैक्स अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, पंसस प्रमोद तिवारी, दीपक यादव, कृष्णानंद झा, प्रवीण झा, बैद्यनाथ यादव, अरविंद, राजकुमार झा, दुर्गानंद मंडल, नागेंद्र नाथ झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.——
समकालीन अभियान में दो गिरफ्तार
कुर्साकांटा. कुर्साकांटा पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर दो वारंटियों को शुक्रवार की रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि बलचंदा से राहुल कुमार यादव पिता विद्यानंद यादव व हरीरा पंचायत के खजूड़बाड़ी से सूर्यानंद पासवान को गिरफ्तार कर थाना लाया. जहां शनिवार को दोनों गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है