हरिरा कचरा प्रसंस्करण केंद्र में जैविक खाद निर्माण कार्य शुरू

किसानों को होगा फायदा

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:47 PM

-5- प्रतिनिधि,कुर्साकांटालोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बने कचरा प्रसंस्करण केंद्र में संग्रहित कचरा से अब जैविक खाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इस मामले में जानकारी देते डीआरपी राम बाबू पासवान ने बताया कि जिस भी पंचायत में कचरा प्रसंस्करण केंद्र बनकर तैयार है. वैसे सभी पंचायतों में अब संग्रहीत कचरा से जैविक खाद निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है. जिसमें ग्राम पंचायत हरिरा स्थित कचरा प्रसंस्करण केंद्र में जैविक खाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इसी तरह प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी कचरा से जैविक खाद निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. डीआरपी ने बताया कि जैविक खाद निर्माण को लेकर स्वच्छता कार्य में शामिल स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मियों को विशेष निर्देश दिया गया है. मौके पर मुखिया जयकृष्ण सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक विजय कुमार मंडल सहित पंचायत के विभिन्न वार्डों में चयनित स्वच्छता कर्मी मौजूद थे.

………

विद्यालय के किचन शेड के इर्द-गिर्द गंदगी का अंबार

-4- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड अंतर्गत इन दिनों विद्यालय में बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. एक तरफ बच्चों के कुपोषण के खिलाफ राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक गंभीर है. दूसरी तरफ विद्यालय प्रबंधन सरकार के आदेशों को धता बताकर किचन की सफाई व किचन के इर्द-गिर्द बदबूदार जल-जमाव को नजर-अंदाज कर रहें हैं. मामला प्रखंड के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत स्थित मध्य विद्यालय महथावा का है. जहां सरकारी आदेश का अवहेलना कर विद्यालय प्रबंधन उदासीन है. स्थानीय ग्रामीण, अभिभावक व पंचायत प्रतिनिधी कुलदीप यादव, पैक्स अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि छात्रों को हाइजीन यानी स्वच्छता के बारे में जानकारी देना व स्वच्छता की आदतें डालना बहुत ज़रुरी है. स्वच्छता से बीमारियों व कीटाणुओं के फैलाव को रोका जा सकता है. इसके अलावा, स्वच्छता से आत्म-देखभाल को बढ़ावा मिलता है व अच्छी आदतें पड़ती है. छात्रों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देने के लिए, स्कूल कई तरीके अपना रहें हैं. स्कूल के पाठ्यक्रम में स्वच्छता से जुड़े पाठ शामिल किए गए हैं. स्वच्छता से जुड़े विषयों पर कार्यशालाएं व प्रस्तुतियां आयोजित की जाती हैं. स्कूल में साबुन व पानी से साफ शौचालय, हैंड सैनिटाइज़र व स्वच्छ पेयजल की सुविधा होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version