-15-प्रतिनिधि, सिकटी किशोर-किशोरियों को कुपोषण व एनीमिया से बचाने के लिए किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत यह आयोजन प्रखंड के मध्य विद्यालय पलासमनी में आरोग्य दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर 10 से 19 वर्ष आयु वर्ग के किशोर व किशोरियों को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया. किशोर किशोरियों को उनकी समस्याओं से निजात संबंधित जानकारी काउंसलर ने दी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सीएचओ पूजा कुमारी, एएनएम रीता कुमारी व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुदीपा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर शिक्षक देव मंडल, कंचन कुमार, पूजा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे. मौके पर सीएचओ पूजा कुमारी ने बताया कि किशोरावस्था एक परिवर्तनशील वृद्धि व विकास की एक महत्वपूर्ण अवस्था होती है. इस अवस्था में शारीरिक व मानसिक बदलाव बहुत तीव्रता से होती है. उन्होंने एनीमिया, साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड पूरकता, हिंसा मुक्त जीवन, मानसिक स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी दी. एएनएम रीता कुमारी ने किशोर किशोरियों को अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य व पोषण से जुड़े विषयों पर किशोर-किशोरियों को जागरूक करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है