3-प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के शीर्षस्थ राष्ट्रीय संगठन ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे के 75वें जन्म दिवस पर पूरे देश के दवा व्यावसायिक संगठनों द्वारा शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. फारबिसगंज दवा व्यवसायी संगठन द्वारा भी स्थानीय लायंस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित लायंस ब्लड सेंटर में डॉ चेतन प्रकाश, उनकी टीम की निगरानी में मानव सेवा को समर्पित यह पुनीत कार्यक्रम आयोजित हुआ. बहुत ज्यादा खराब मौसम होने के बावजूद केमिस्टों द्वारा रक्तदान किया गया. संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह व सचिव मनोज भारती ने इस कार्यक्रम के आयोजन में भरपूर सहयोग किया. उत्तम व्यवस्था देने के लिए लायंस चेयरपर्सन डॉ अजय कुमार सिंह, लायन दीपक अग्रवाल, निशांत गोयल, विशाल गोलछा, अमित शर्मा, गौरव जैन, हरीश गोयल के साथ-साथ लायंस ब्लड सेंटर से जुड़े सभी चिकित्सकों व उनके तकनीकी सहयोगियों के प्रति आभार जताते हुए उन्हें साधुवाद दिया है. मौके पर संगठन सचिव कुंदन कुमार, प्रशासनिक सचिव राकेश रोशन, संयुक्त सचिव मुकेश जायसवाल, वरिष्ठ सदस्य घनश्याम जायसवाल, डॉ मुन्ना कुमार, बछराज राखेचा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है