रक्तदान शिविर का आयोजन

30 यूनिट रक्त किया संग्रह

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 8:08 PM

फोटो-21-शिविर में उपस्थित संस्था के सदस्य. प्रतिनिधि, नरपतगंज सामाजिक संस्था टीम सेवक बंधु के द्वारा रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वेछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मनोज यादव ने किया. शिविर में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए लोगों ने रक्तदान किया. मालूम हो कि टीम सेवक बंधु एक सामाजिक संस्था है. जो ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार का मौका उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत है. स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. जो पूर्णिया स्थित ब्लड बैंक सेंटर को उपलब्ध कराया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख मनोज यादव के अलावा डॉ राजू कुमार, अध्यक्ष नीरज भगत, सचिव निशांत झा, कोषाध्यक्ष राहुल यादव के अलावा टीम सेवा बंधु के सभी सदस्य मौजूद थे. —— चित्रगुप्त पूजा के आयोजन को लेकर बैठक अररिया. रविवार को वार्ड संख्या-16 स्थित मां दुर्गेश्वरी मंदिर परिसर में चित्रगुप्त पूजा समिति सदस्यों की विशेष बैठक आयोजित की गयी. चित्रगुप्त पूजा के सफल आयोजन को लेकर आयोजित इस बैठक में चित्रगुप्त पूजा समिति के संरक्षक उदित लाल दास, प्रवीण कुमार दास, रामकुमार प्रसाद, रमेश चंद्र अंबस्ट, सुदीप कुमार वर्मा, अनिल श्रीवास्तव, दीपक कुमार वर्मा उर्फ रिंकू वर्मा, आशुतोष वर्मा, ओमप्रकाश सोनू सहित अन्य ने भाग लिया. बैठक में भगवान चित्रगुप्त महाराज के सफल पूजा अर्चना को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता चंदन कुमार ने की, बैठक में चित्रगुप्त पूजा समिति के उपाध्यक्ष किसलय कुमार, सचिव अभिषेक सागर, उपसचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष गौरव कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. ————————————– पति के लंबे उम्र की कामना के साथ करवा चौथ व्रत संपन्न प्रतिनिधि, सिमराहा करवा चौथ पर्व पर रविवार को महिलाओं ने सामूहिक रूप से उपवास कर पूजा अर्चना की. अपने पति के लंबे उम्र की कामना की. करवा चौथ के व्रत कर रही व्रती महिला अर्चना देवी, पूजा देवी आदि ने बताया कि यह पर्व हिंदू महिलाएं विशेष रूप से मनाती है. सबसे पहले सुबह व्रती महिलाएं स्नान कर भगवान की पूजा अर्चना करती है. दोपहर बाद महिलाएं सामूहिक रूप से एकत्र होकर पूजा में जुट जाती है. रात्रि में चांद निकलने पर उसका दर्शन कर पति के चेहरे को चलनी की सहायता से देखती है. पति दर्शन उपरांत पति को परमेश्वर मानकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेती है. तत्पश्चात पति परमेश्वर अपनी पत्नी को अन्न का पहला निवाला खिलाते है. इसके बाद पति द्वारा अपनी पत्नी को कुछ विशेष उपहार दिए जाने की परंपरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version