यूडीआइडी को लेकर शिविर का आयोजन
दिव्यांगता के प्रतिशत की हुई जांच
फोटो-17- दिव्यांगता की जांच करते चिकित्सक.
प्रतिनिधि, फारबिसगंजसमाज कल्याण विभाग के जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग अररिया द्वारा स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित बुनियाद केंद्र में शनिवार को दिव्यांगों के लिए यूडीआइडी व दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. यूआइडी कार्ड व प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांग पहुंचे. इस मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सह ईएनटी के डॉ केएन सिंह, पूर्व उपाधीक्षक सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मुन्ना कुमार व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक ने दिव्यांगों की दिव्यांगता के प्रतिशत की जांच की. मौके पर बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक इकबाल आशिफ,नवीन कुमार,राजा कुमार,बुनियाद केंद्र की सेंटर मैनेजर अचला कुमारी,डाटा ऑपरेटर राजा कुमार सहित अन्य मौजूद थे.जेनरल स्टोर से एक लाख रुपये की चोरी
फारबिसगंज. शहर के सदर रोड में फैंसी मार्केट के समीप स्थित माहेरा जेनरल स्टोर नामक दुकान की दीवार काट कर नकद सहित एक लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित दुकानदार मो तौकीर रब्बानी ने दुकान में चोरी की घटना के संदर्भ में बताया कि शुक्रवार की रात्रि 09 बजे वे अपने दुकान को बढ़ा कर घर चले गये. शनिवार की सुबह में जब दुकान खोलने आये तो शटर खोला तो देखा कि दुकान के पीछे पश्चिम साइड की दीवार कटी हुई हुई है. दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके दुकान से नगद राशि लगभग 15 से 20 हजार रुपये व दुकान में रखा सामान लगभग 70 हजार रुपये का चोरी कर लिया है. पीड़ित दुकानदार के द्वारा सूचना दिये जाने पर स्थानीय थाना के पीएसआइ अमित राज सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंच कर पीड़ित दुकानदार से दुकान में घटित चोरी की घटना की जानकारी ली. मामले की जांच में जुट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है