दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन

प्रत्येक शुक्रवार को लगता है कैंप

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 7:00 PM

-3- भरगामा. समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगों के लिए यूडीआइडी व दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के उद्देश्य से विशेष शिविर आयोजित किया गया. भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाया गया. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांगों को जांच कर कैटेगरी में आने वालों को प्रतिशत दिया गया. जिससे सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ मिल सके. इसके लिए प्रत्येक शुक्रवार को कैंप लगाकर चिकित्सा प्रभारी संतोष कुमार प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करते हैं. इस शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार, डॉ सुनील कुमार,डाॅ मुन्ना कुमार, डाॅ के एन सिंह, डाॅ गौरव, डॉ आजम रेजा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

………

देसी शराब निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई

4- भरगामा. भरगामा पुलिस ने समकालीन अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के पैकपार पंचायत के वार्ड संख्या 11 से मद्य निषेध अभियान के तहत देसी शराब निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब बनाने के कच्चे पदार्थ को नष्ट करते हुए 15 लीटर देसी शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर पैकपार गांव में छापामारी करते हुए शराब तस्कर के घर से भारी मात्रा में कच्ची शराब नष्ट की गयी, जबकि 15 लीटर देसी शराब सहित शराब तस्कर चंदन ऋषिदेव पिता बनारसी ऋषिदेव को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version