पांच दिवसीय रोबोटिक्स कार्यशाला का आयोजन

एसपीएनआरइसी में 19 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक आयोजित हो रही 05 दिवसीय रोबोटिक्स कार्यशाला छात्रों व शिक्षकों के बीच अत्यधिक उत्साह का केंद्र बनी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 9:01 PM

सिमराहा. एसपीएनआरइसी में 19 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक आयोजित हो रही 05 दिवसीय रोबोटिक्स कार्यशाला छात्रों व शिक्षकों के बीच अत्यधिक उत्साह का केंद्र बनी हुई है. इस कार्यशाला का आयोजन विशेषज्ञ टीम अंकुरम रोबो प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है. टीम के प्रमुख विशेषज्ञ राजेश कुमार व हिमांशु कुमार रोबोटिक्स के विभिन्न आयामों पर छात्रों को मार्गदर्शन व प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं. कार्यशाला का उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य डॉ असीम कुमार ठाकुर व प्रो गौरव आनंद ने विशेषज्ञ टीम के साथ संयुक्त रूप से 19 जनवरी को किया था. कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए समन्वयकों की टीम में डॉ रितेश कुमार, प्रो राज कुमार, प्रो स्वीटी कुमारी, प्रो श्वेता कुमारी, प्रो मनीष कुमार जायसवाल शामिल हैं, ————————————– चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय पंचायत के वार्ड संख्या 08 खेसरैल स्थित प्रावि में मंगलवार को मनरेगा योजना से लगभग पांच लाख की राशि निर्माण हो रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. पंसस प्रतिनिधि डायमंड वर्मा ने बताया कि निर्माण कार्य जारी निर्देश का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जा रहा है. मौके पर प्रधानाध्यापक मधु कुमारी, कृष्णदेव झा, हिरेंद्र मल्लिक, ओमप्रकाश दास, ब्रजेश मिश्र सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version