16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

चिकित्सा शिविर का लोगों ने उठाया लाभ

जोगबनी. एसएसबी 56 वीं वाहिनी बथनाहा द्वारा समावाय डूबा टोला के सीमा क्षेत्र के उच्च विद्यालय बटराहा में निशुल्क पशु व मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया. इस शिविर में डॉ राकेश कुमार रोशन पशु चिकित्सक कुर्साकांटा द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के पशुओं की निशुल्क जांच की गयी. उनके परामर्श के अनुसार 56 वीं वाहिनी के पशु चिकित्सा शाखा ने पशुपालकों के बीच मुफ्त दवाइयों का भी वितरण किया. वहीं डॉ संगीता कुमारी पीएचसी कुर्साकांटा द्वारा मेडिकल नागरिक कल्याण कार्यक्रम में 151 लोग लाभान्वित हुए. पशु व मानव चिकित्सा शिविर से दर्जनों की संख्या में सीमावर्ती क्षेत्र की जनता व पशुपालक लाभान्वित हुए. मौके पर कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम, डूबाटोला समावय प्रभारी अजय कुमार, सहायक कमांडेंट, निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

पुलिस ने अपहृत छात्रा को किया बरामद

नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को नाबालिग अपहृत छात्रा को बरामद कर लिया. जहां आवश्यक पूछताछ के बाद 164 के बयान को लेकर न्यायालय ले जाया गया. मालूम हो कि नरपतगंज थाना क्षेत्र के देवीगंज गांव से दो माह पूर्व नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया था. अपहरण की घटना के बाद छात्रा की मां के द्वारा नरपतगंज थाना में अपने पुत्री की बरामदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस के द्वारा लगातार छात्रा की बरामदगी व आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसके बाद गुरुवार को नाबालिग छात्रा को बरामद कर लिया गया. वहीं आरोपित युवक फरार हो गया. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि अपहृत छात्रा को बरामद करते हुए 164 के बयान को लेकर न्यायालय भेजा गया है. वहीं आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें