19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

लोगों को दी कानून की जानकारी

लोगों को दी कानून की जानकारी फोटो-8-शिविर में मौजूद पीएलवी व अन्य. अररिया. रविवार को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन चंद्रदेइ पंचायत भवन में किया गया. इसकी अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता श्रवण झा ने की. जिसमें पर्यावरण के बारे में, सेक्सुअल हरासमेंट, काम करने वाली महिला, महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न, घर में दुर्व्यवहार, महिला कहां शिकायत करें, उसको जागरूक करने के लिए बैंक लोन बिजली बिल संबंधित सहित आगामी 14 दिसंबर 2024 को लगने वाला राष्ट्रीय लोक अदालत में आम सभी जनों को जागरूक किया गया. इस मौके पर पीएलवी परमानंद मंडल उर्फ बबलू मंडल, मुखिया शकील उररहमान, सरपंच मो इश्तियाकुर रहमान, मो सुफियान, मो नौसर सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. ———– छात्रों को ग्लोबल वार्मिंग के बारे में दी जानकारी

फोटो-9-जानकारी देते प्रशिक्षक.

प्रतिनिधि, पलासी

प्रखंड मुख्यालय स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय प्लस टू पलासी में स्कूलों बच्चों को ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तनके बारे में भी जानकारी दी गयी. कहा कि भारत सहित पूरी दुनिया की जनसंख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही है. लेकिन आबादी के अनुसार हरियाली बढ़ने की अपेक्षा पेड़-पौधे काटे जा रहे हैं. यही नहीं हर क्षेत्र में मशीनीकरण भी बढ़ा है. इन सबके चलते वायुमंडल में कार्बन डाईऑक्साइड, मीथेन व क्लोरोफ्लोरो कार्बन की मात्रा भी बढ़ रही है. इन गैसों में सूर्य की गर्मी को अवशोषित करने की क्षमता होती है. इससे वायुमंडल अधिक गर्म हो रहा है. जलस्रोतों का वाष्पोत्सर्जन बढ़ा है. ये वायुमंडल में संग्रहित हो रहे हैं. बारिश की जरूरत हो, उस समय सूखे की स्थिति हो जाती है. जब बारिश की आवश्यकता नहीं हो तो तुफानी बारिश हो सकती है. इसके अलावा सूखा, लू का खतरा, जंगल में आग, बाढ़ जैसी आपदा भी जलवायु परिवर्तन के कारण हो सकते हैं. इस अवसर पर पौधरोपण पर भी जोर दिया गया. मौके पर प्रशिक्षक के रूप में बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप से सोमेश कुमार, फिया फाउंडेशन से युगल किशोर, उत्तम कुमार, प्रधानाध्यापक कुमार रंजीत, संजय मांझी, इफ्तिखार आलम, विवेक कुमार, परमानंद मांझी, विकास कुमार जायसवाल, रितेश कुमार यादव, नारायण कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें