पुण्यतिथि पर स्मृति गोष्ठी का आयोजन

लोगों ने उनकी लेखनी पर की चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:13 PM

:32-प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद के द्वारा शुक्रवार को बाल साहित्यकार हेमंत यादव की अध्यक्षता व मनीष राज के संचालन में शहर के प्रोफेसर कॉलोनी के पीडब्ल्यूडी परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर स्थानीय कवि उमाकांत दास की पुण्यतिथि पर स्मृति गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर मौजूद साहित्यकारों, कवियों व गणमान्य लोगों ने उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद करते हुए उनके जीवनी व लेखनी पर विस्तृत रूप से चर्चा की. इस मौके पर उनके पुत्र सुनील दास ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय उमा बाबू का जन्म 1926 को मधेपुरा जिला के कुमारखंड के हनुमान नगर कला में हुआ था. कार्यक्रम के दौरान उनके पुत्र सुनील दास ने उनकी कुछ रचनाओं का पाठ भी किया. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाल साहित्यकार हेमंत यादव शशि, सुरेंद्र प्रसाद मंडल, शिवनारायण चौधरी, हरिनंदन मेहता, अरविंद ठाकुर और विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि स्वर्गीय उमा बाबू गांधीवादी नेता ही नहीं बल्कि एक व्यंग्य कवि भी थे. गरीबी के कारण उनकी रचनाओं का पुस्तक के रूप में प्रकाशन नहीं हो पाया. वे हंसमुख व मिलनसार व्यक्ति थे. किसी भी कार्यक्रम में हमेशा समय से पूर्व हीं पहुंच जाते थे. उन्होंने खाद दुकान के अलावा शहर के हॉस्पिटल रोड में अवस्थित भूपेश बाबू के पेट्रोल पंप पर नौकरी भी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया. लगभग 95 वर्ष की आयु में शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में स्थित निजी आवास में उनका निधन हुआ. आयोजित कार्यक्रम में संस्था से जुड़े कई स्थानीय कवि,शायर व साहित्यकार के अलावा गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version