पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
कार्यशाला में दी गयी कई जानकारी
8- प्रतिनिधि, पलासी
प्रखंड के कनखुदिया पंचायत के पंचायत सरकार भवन कनखुदिया में सोमवार को बाल हितैषी ग्राम पंचायत परियोजना के तहत विभागीय प्रावधान के अनुसार सीपीएसएल यूनिसेफ व पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत के मुखिया राम प्रसाद चौधरी ने की. पुनः सीपीएसएल के परियोजना प्रबंधक शिव शंकर पाठक ने कार्यशाला का उद्देश्य, बाल हितैषी सह प्रगतिशील ग्राम पंचायत परियोजना में अब तक की गयी. कार्य प्रगति व ग्राम पंचायत के प्लान ऑफ एक्शन, ग्राम पंचायत स्तरीय स्थायी समिति पुनर्गठन का उद्देश्य व कार्य दायित्व पर प्रकाश डाला. विभागीय प्रावधान के अनुसार, बाल प्रतिनिधि सहित ग्राम पंचायत स्तरीय बाल विवाह, बाल श्रम उन्मूलन के लिए टास्क फोर्स का गठन इसके उद्देश्य व कार्य दायित्व, साथ ही पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का पुनर्गठन किया गया. इस मौके पर मुखिया रामप्रसाद चौधरी, समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, प्रखंड समन्वयक अवधेश कुमार, सभी वार्ड सदस्य, महिला पर्यवेक्षिका, एएनएम ,पंचायत सचिव , कृषि सलाहकार मौजूद थे.———–
श्रीराम कथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
-9- प्रतिनिधि, फारबिसगंजशहर के छुआपट्टी में चल रहे श्रीराम कथा महोत्सव के चौथे दिन बालसंत श्रीहरि दास जी महाराज ने सनातन धर्म के पालन करने वालों को संदेश दिया कि 01 जनवरी हम सनातनियों का नव वर्ष नहीं है. यह पश्चिमी सभ्यता है. जिसमें सिर्फ कैलेंडर बदलता है. नया कुछ नहीं होता. जबकि सनातन का नववर्ष चैत्र प्रतिपदा को मनाया जाता है. उस समय बसंत ऋतु के आगमन से पेड़ों पर नये पत्ते, फूल,आम के पेड़ों पर मंजर के साथ साथ कई नयी फसल होती है. समस्त भारत के सनातनियों में नये उर्जा का संचार होता है. इसलिए सभी संकल्प करें कि आप सनातन नववर्ष ही मनायेंगे. महाराज ने जानकारी दी कि तुलसीदास जी ने रामचरित मानस की रचना सम्वत 1931 इस्वीं चैत्र महीना नवमी तिथि दिन मंगलवार को किया. कथा स्थल पर गीता प्रेस गोरखपुर की आध्यात्मिक पुस्तकों को अब पच्चीस प्रतिशत छूट के साथ श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रही है. इसका भरपूर लाभ जनता उठा रही है. कथा स्थल पर कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती दिखी. मौके पर कथा स्थल पर कथा सुनने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर हेमू बोथरा, पूनम पांडिया, काव्या, रक्षा, आकाश, पप्पू फिटकरी वाला, मदन मोहन कनौजिया, विभाश गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, विजय लखोटिया सहित अन्य सक्रिय होकर सहयोग व व्यवस्था में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है