प्रावि में अभिभावक, शिक्षक संगठन का आयोजन
कई विषयों पर हुई चर्चा
सिमराहा. फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में शनिवार को विभागीय आदेशानुसार अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय प्रधान श्री कुमार राजीव रंजन ने कहा कि सत्र 2024-25 में विभाग द्वारा विद्यालय में शत प्रतिशत जैसे, बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, एमडीएम में गुणवत्तापूर्ण, अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन, बाल सभा का आयोजन मिशन दक्ष में चयनित बच्चों की उपस्थित एवं बच्चों का गृह कार्य जांच करवाना इत्यादि विषय पर विस्तृत चर्चा की. वहीं विभाग द्वारा मुख्य रूप से इस शिक्षा पर बच्चों का इंट्री करना पहली प्राथमिकता मानी गई है. इसके लिए सभी प्रधानाध्यापक को समय पर एंट्री करना हैं. मौके पर साथ शिक्षक रिंकू कुमार पासवान, अध्यक्ष सुशीला देवी, अभिभावक ममता देवी, दिलीप मुर्मू, शंकर मरांडी, मंत्री कुमार, रुपेश टुडू, जीतलाल मरांडी, तल्लू टुडू, चुन्नू मुर्मू, चितो देवी, तलाकुरी देवी, बड़की देवी, तला देवी, मोहन किस्कू, ललिता देवी, आरती देवी सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है