फिजियोथैरेपी कैंप व उत्सव मेला का आयोजन

लगाये गये थे विभिन्न प्रकार के स्टॉल

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:37 PM

फारबिसगंज. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के स्थानीय इकाई के द्वारा शहर के तेरापंथ भवन में नि:शुल्क फिजियोथैरेपी कैंप व श्री उत्सव मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य पार्षद वीणा देवी व अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की बिहार प्रभारी सीमा बैद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वहीं मुख्य पार्षद वीणा देवी ने तेरापंथ महिला मंडल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि की महिला मंडल सामाजिक उत्थान के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है. आपकी हर सामाजिक उत्थान कार्यक्रम में मैं आपके साथ हूं. जबकि बछराज जी राखेचा ने नारी शक्ति के कार्यों की उत्तरोत्तर विकास की मंगल कामना प्रेषित की. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्म संघ अपने आचार्य श्री महाश्रमण जी व साध्वी प्रमुख विश्रुत विभा श्री जी के दिशा निर्देश में समाज की सभी संस्थाएं जहां धार्मिक गतिविधियों का अनुपालन करती है. वहीं अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल नारी की गति प्रगति में सदैव जागरूकता पूर्वक प्रयास करती रहती है.

उत्सव मेला में लगाये गये थे विभिन्न प्रकार के स्टॉल

मौके पर कन्या मंडल से अनिशा वेद,अग्रवाल मंच से अंजु गोयल, सुशीला दफ्तरी, रेणु सेठिया, रंजीता मरोठी, मोनिका सेठिया मुस्कान सेठिया नीलिमा मेहनोत, अनीता बोथरा आदि ने विभिन्न स्टॉल लगाकर श्री उत्सव मेला को सफल बनाया. स्टॉल लोगों के लगाने से समाज वर्ग में सब लोगों को जानकारी मिली की इतना सुंदर मार्केट हमारे फारबिसगंज बाजार में भी है. इस कार्यक्रम की संयोजिका समता बोथरा, अंजू बैद व सुमन चिंडालिया ने व्यवस्थित व कामयाब बनाने में अहम भूमिका निभायी. मंत्री बीना बेद ने सबों का धन्यवाद देते हुए आभार ज्ञापन प्रेषित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version