बच्चों के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

पर्यावरण विषय पर विस्तार से की चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 6:51 PM

पर्यावरण आधारित विषयों पर बच्चों ने बनाया प्रोजेक्ट

1-प्रतिनिधि, अररिया

बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2024 तहत जिला स्तरीय परियोजना प्रस्तुति को लेकर गुरुवार को हाई स्कूल अररिया में एक दिवसीय साइंस आधारित प्रोजेक्ट बच्चों ने प्रस्तुत किया. मानवीय गतिविधियों का हमारे पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर आधारित बच्चों ने अपने द्वारा निर्मित प्रोजेक्ट का प्रस्तुति कर उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी. खासकर पर्यावरण का हमारे जीवन पर प्रभाव अंतर्गत बेहतर भविष्य को लिए जैविक विविधता, फसल उत्पादन, जलवायु परिवर्तन आदि विषय पर बच्चों ने प्रोजेक्ट की प्रस्तुति की. साइंस फॉर सोसायटी बिहार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम के जिला समन्वयक अरशद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 21 स्कूल के 42 प्रतिभागी शामिल हुए. जिसमें श्रोत व्यक्ति के रूप में गुलाम ताहा, मिथिलेश कुमार, बुद्धिनाथ झा, मो अंदलीब आदि शिक्षक शामिल हुए. जबकि निर्णायक के रूप में प्रो अब्दुर रऊफ व दीन रेजा अख्तर शामिल हुए. जिला समन्वयन अरशद हसन ने बताया कि हर वर्ष इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिससे बच्चों में विज्ञान के प्रति उत्साह बढ़ता है. नयी-नयी वैज्ञानिक खोज की उन्हें जानकारी मिलती है. साथ ही उन्हें प्रोजेक्ट निर्माण की जानकारी प्राप्त होती है. उन्होंने कहा कि आज साइंस का दौड़ है वैसे में बच्चों में साइंस के प्रति उत्साह का सृजन इस तरह के कार्यक्रम से होता है. प्रोजेक्ट निर्माण के बेहतर प्रदर्शन के लिए बच्चों को सम्मानित भी किया गया.

——–

स्कूल से सिलिंडर, पंखा व चावल चोरी

पलासी. प्रखंड के रामनगर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय कटहलबाड़ी का ताला तोड़कर एमडीएम का पांच क्विंटल चावल, एक पंखा व गैस सिलिंडर की चोरी कर ली. घटना को लेकर प्रधानाध्यापक जावेद आलम ने पलासी थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में प्रधानाध्यापक ने कहा है कि 06 दिसंबर को सुबह नौ बजे जब विद्यालय आया तो देखा कि रूम का ताला टूटा हुआ है. वहीं रूम से छत पंखा, गैस सिलेंडर, एमडीएम चावल पांच क्विंटल सहित अन्य सरकारी सामान गायब है. वहीं काफी खोजबीन किया गया. लेकिन कोई अता-पता नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version