profilePicture

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में जांच परीक्षा का आयोजन

शांतिपूर्वक हुई परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 8:50 PM
an image

14-प्रतिनिधि, अररिया प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में शीतकालीन सत्र के लिए जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें एसएससी के 60 रिक्तियों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा में कुल 75 अभ्यर्थी शामिल हुए. इस परीक्षा का संचालन अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक के नेतृत्व में हुआ. केंद्र के निर्देशक डॉ बृज किशोर राम ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है. बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग व अररिया कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में संचालित इस केंद्र में 60-60 प्रतिभागियों के दो बैच संचालित किये जायेंगे. जिसमें अभी एक बैच का प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा. बहुत जल्द दूसरा बैच शुरू कर दिया जायेगा. इस मौके पर केंद्र के प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक पाठक ने कहा कि प्रतियोगिता की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए पढ़ाई की सही रणनीति आवश्यक है. इसकी परीक्षाओं को लेकर प्रतिभागियों में एक भ्रम की स्थिति रहती है कि सफलता के लिए अंग्रेजी माध्यम का होना जरूरी है, जबकि ऐसा नहीं है. मौके पर अररिया कॉलेज के कार्यालय कर्मचारी कन्हैया कुमार मिश्रा, केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर मखमुर आलम, मनीष कुमार, रशीद इकबाल, शिक्षक, छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version