22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा की जयंती पर जन जातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फोटो:41- बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती पर जन जातीय गौरव दिवस समारोह का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ करतीं मुख्य पार्षद. प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंति धुम-धाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में भाजपा विधानसभा प्रभारी सह एनवाअकेएस चयन समिति सदस्य प्रवीण कुमार, मुख्य पार्षद वीणा देवी, ली अकादमी के प्रधानाध्यापक तेज बहादुर सिंह ने अपने विचार रखें. कार्यक्रम का आयोजन एनवाइकेएस द्वारा शुक्रवार को स्थानीय ली अकादमी में किया गया था. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद वीणा देवी ने मां भारती के सेवा सम्मान की रक्षा के लिए समर्पित बिरसा मुंडा के पावन स्मृति को नमन करते हुए धरती आबा श्रद्धये बिरसा मुंडा के योगदान की गाथा से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया व उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. इस मौके पर लघु रूप में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सफल पांच छात्राओं यथा काजल, स्नेहा, गरिमा, नजराना व शिफा को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन एनवाईकेएस यूथ क्लब के सदस्य गौरव कुमार ने किया. इस अवसर सैकडों छात्र छात्राएं सहित अनेकों शिक्षक मौजूद थे. —————— नाली के पानी से गुजर कर नमाज पढ़ने जाते हैं ग्रामीण फोटो:43- सड़क पर बह रहे गंदे नाले का पानी से होकर नमाज पढ़ने जाते ग्रामीण. प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर से सटे प्रखंड के मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या 03 में नाली के पानी की निकासी नहीं होने से गंदे पानी के बीच होकर नमाज पढ़ने के लिए जाने को ग्रामीण विवश हैं. बावजूद इसके ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधि व ना ही स्थानीय पदाधिकारी इस समस्या के समाधान करने के दिशा में कोई उचित कदम उठा रहे हैं, जिससे कि ग्रामीणों के बीच काफी आक्रोश देखा जा रहा है. शुक्रवार को भी गांव के लोग सड़क पर बह रहे गंदे नाले के पानी से हो कर हीं किसी प्रकार बच-बचा कर मस्जिद नमाज अदा करने के लिये पहुंचे, जिससे लोगो में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति गहरी नाराजगी देखी गयी. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के किनारे नाला नही रहने व गंदे नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने से आवागमन में होने वाले परेशानियों के समाधान को ले कर अनुमंडल से जिला स्तर तक के पदाधिकारियों को 19 अगस्त को आवेदन दिया था. लेकिन आज तक इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों को भी कहा गया है लेकिन उनके द्वारा भी अब तक कोई पहल नही किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें