प्रतिनिधि, जोकीहाट थाना क्षेत्र के गिरदा गांव के निकट बुधवार की रात एक ट्रैक्टर गड्ढे में गिर गया जिससे चालक सह मालिक की दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक मुन्तजिर, 20 वर्ष, पिता सोहराब आलम, ग्राम खोना, पंचायत बाराइस्तमरार, वार्ड नंबर 8, थाना जोकीहाट का निवासी था. घटना के संबंध में मृत युवक के परिजनों ने बताया कि दोपहर मुंतज़िर अपनी बहन के घर बनमत्तर गांव ट्रैक्टर से पुआल पहुचाने गया था. पुआल अनलोड कर अपने घर खोना जा रहा था. घटना की सूचना पर बन्मोत्तर गांव के आलम घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन दबे शव को निकालना मुश्किल था. गांव में घटना की सूचना दी गयी. गांव के लोगों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे मुंतजिर के शव को निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. घटना को लेकर थाने में कोई शिकायत नही की गयी. मातम के बीच गुरुवार को शव को सुपुर्द ए खाक किया गया. ——————————— सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत 11- परवाहा. रानीगंज- फारबिसगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 पर रानीगंज वृक्ष वाटिका के समीप गुरुवार को बाइक सवार दो युवकों ने बुजुर्ग व्यक्ति को जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर लगने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक हसनपुर निवासी देशराज यादव (70) पिता मोतीलाल यादव बताया जा रहा है. इस घटना में बाइक सवार दो युवक भी घायल हो गया. घायलों में मो मोदस्सिर व तौसीफ शामिल हैं. घटना को लेकर बाइक सवार युवक ने बताया कि हमलोग घर से रानीगंज ब्लॉक आ रहे थे. इसी दौरान अचानक गाड़ी के आगे आ गया. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए रानीगंज रेफ़रल अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद देशराज यादव को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर रानीगंज पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है. इधर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि बाइक सवार युवक से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है