ऑक्सीजन प्लांट की आपूर्ति व क्रियाशीलता संबंधी मामलों की हुई जांच

सदर अस्पताल के पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का हुआ मॉक ड्रिल

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 7:36 PM

20-प्रतिनिधि, अररिया

सरकारी अस्पतालों में स्थित पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की उत्पादकता, आपूर्ति व इसकी सतत क्रियाशीलता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर शनिवार को मॉक ड्रिल किया गया. इस क्रम में विशेषज्ञ स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा सदर अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की शुद्धता के स्तर के साथ-साथ प्लांट के जरिये प्रवाहित ऑक्सीजन के दबाव का गहनता पूर्वक मुआयना किया गया. अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि मॉकड्रिल पूर्णत: सफल रहा. प्लांट द्वारा उत्सर्जित ऑक्सीजन की शुद्धता का स्तर 95 प्रतिशत के करीब पाया गया. निर्धारित मानकों के आधार पर ऑक्सीजन की शुद्धता का स्तर 90 से 96 प्रतिशत होना चाहिए. इसी तरह प्लांट द्वारा प्रवाहित ऑक्सीजन का दबाव भी निर्धारित मानकों के अनुरूप पाया गया. उन्होंने बताया कि समय-समय पर राज्य विभागीय स्तर से मॉक ड्रिल के माध्यम से इसके क्रियाशीलता की जांच की जाती है. ताकि सफलता पूर्वक प्लांट का संचालन सुनिश्चित कराया जा सके. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि मॉक ड्रिल के पश्चात इसके प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध कराया जाना है. डीपीएम संतोष कुमार ने कहा कि वर्ष 2021 से सदर अस्पताल परिसर में 200 एलएमपी क्षमता वाला आक्सीजन प्लांट संचालित है. इसकी मदद से अस्पताल के 78 बेड तक सीधे ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. इसके अलावा सदर अस्पताल परिसर में 600 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्त्पादन क्षमता वाला व अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट बन कर तैयार है. जल्द ही इसका संचालन शुरू होने की उम्मीद उन्होंने जाहिर की. इससे सदर अस्पताल व अनुमंडल अस्पताल के कुल 275 बेड तक सीधे ऑक्सीजन की आपूर्ति संभव होगा.

प्लांट का संचालन लोगों के लिए फायदेमंद

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि सदर अस्पताल में पीएसए प्लांट का संचालन जिलावासियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है. दुर्घटना संबंधी गंभीर मामले, प्रसव संबंधी जटिल मामले, गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए तत्काल ऑक्सीजन की उपलब्धता इसके माध्यम से सुनिश्चित कराया जा रहा है. जल्द ही अररिया सदर अस्पताल व फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में बन कर तैयार उच्च उत्पादन क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट का संचालन शुरू हो जायेगा. जो आम जिलावासियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version