Loading election data...

पचीरा पंचायत का मुखिया पुत्र महिला के साथ गिरफ्तार

कट्टा कारतूस व शराब बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 10:53 PM

अररिया. नगर थाना क्षेत्र के कॉलेज स्टेडियम समीप जयप्रकाश नगर वार्ड संख्या 07 से नगर थाना पुलिस ने वरीय पदाधिकारी के निर्देश व नेतृत्व में हथियार व शराब के साथ रानीगंज प्रखंड के पचीरा पंचायत के मुखिया प्रमीला देवी के पुत्र एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार हुए हैं. बता दें कि पचीरा पंचायत के मुखिया प्रमीला देवी के पति महेंद्र मंडल ग्रामीण पद्धति से हड्डी के चिकित्सा को लेकर प्रसिद्ध हैं. हालांकि उनके इलाज को लेकर भी कई आरोप लगते आये हैं. इसको लेकर नगर थाना में प्रशिक्षु डीएसपी संतोष पोद्दार व माधुरी कुमारी ने नगर थानाध्यक्ष की उपस्थिति में संयुक्त रूप से जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नगर थाना पुलिस द्वारा सुबह गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर जयप्रकाश नगर वार्ड संख्या 07 स्थित एक घर में वरीय पदाधिकारी के आदेश पर स्थानीय लोगों के समक्ष शुक्रवार को संध्या में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें गुप्त सूचना में बताया गया था कि उक्त घर से हथियार व कारतूस की खरीद-बिक्री की जाती है व देर रात अनजान व्यक्ति का आना-जाना लगा हुआ रहता है. इसी आधार पर एसपी अमित रंजन से निर्देश लेने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी संतोष पोद्दार व माधुरी कुमारी के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक व नगर थाना पुलिस में शामिल एसआइ संजीव कुमार सहित सिपाही करण कुमार व सदल बल के साथ जयप्रकाश नगर पहुंचकर संदिग्ध घर में स्थानीय लोगों के समक्ष घर का दरवाजा खुलवाकर छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान घर में उक्त समय एक महिला व पुरुष की मौजूदगी देखी गयी. वहीं मौजूद दूसरे व्यक्ति में शामिल राजू कुमार मंडल (39) पिता महेंद्र प्रसाद मंडल, पचीरा वार्ड संख्या 07 रानीगंज बताया गया. पूछताछ के बाद महिला के घर की जब तलाशी ली गयी तो तलाशी के क्रम में पूरब तरफ बने कमरे में लगे पलंग पर रखे तकिया के नीचे से दो कट्टा, एक खोखा, एक कारतूस, 04 मोबाइल सहित 750 एमएल का एक बोतल विदेशी बरामद की गयी. प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि इस छापेमारी के बाद विधिवत कागजी कार्रवाई करने के बाद नगर थाना कांड संख्या 218/24 वी आर्म्स एक्ट के तहत दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मौके पर दोनों प्रशिक्षु डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष सहित आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार व नगर थाना पुलिस मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version