प्रतिनिधि, अररिया जिले में पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. पूर्व में जिले के 211 में से 113 पैक्सों में चुनाव होना था. लेकिन पांच पैक्सों में चुनाव को तत्काल स्थगित कर दिया गया है. इसमें रानीगंज प्रखंड के एक, नरपतगंज के दो, जोकीहाट के एक व फारबिसगंज के एक पैक्स में चुनाव को तत्काल स्थगित कर दिया गया है. लिहाजा फिलहाल 108 पैक्सों में चुनाव होगा. पांच चरणों में होने वाले पैक्स चुनाव में जिले के विभिन्न पैक्सों में द्वितीय चरण को प्रथम, तृतीय, चौथे व पांचवें चरण में चुनाव होगा. चुनाव के पहले चरण में 26 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. पहले चरण में जिले के कुल 25 पैक्सों में वोटिंग होना है. इसमें अररिया प्रखंड के 10, पलासी प्रखंड के 09 व जोकीहाट प्रखंड के 06 पैक्स में मतदान होगा. प्रथम चरण के चुनाव को लेकर 19 नवंबर मंगलवार को प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा. चार चरणों में जिले के विभिन्न पैक्सों में होने वाले चुनाव में कुल 02 लाख 30 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तृतीय चरण में 29 नवंबर को होगा मतदान चुनाव के दूसरे चरण को छोड़ कर शेष चार चरणों में जिले के विभिन्न पैक्सों में मतदान होगा. तृतीय चरण में जिले के 26 पैक्सों में चुनाव होगा. इसके लिये वोट 29 नवंबर को डाले जायेंगे. तृतीय चरण में फारबिसगंग के 21 सिकटी के 02, कुर्साकांटा के 03 पैक्स में मतदान होगा. तृतीय चरण में होने वाले चुनाव के लिये 16 से 18 नवंबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. वहीं चौथे चरण में 01 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिये नामांकन की प्रक्रिया 17 से 19 नवंबर तक संचालित होगा. इसेमं रानीगंज प्रखंड के 23 पैक्स में वोट डाले जायेंगे. वहीं पांचवें व आखिरी चरण में 03 दिसंबर को होने वाले चुनाव में नरपतगंज के 15, भरगामा के 18, कुल 33 पैक्स पर वोटिंग होना है. इसके लिये नामांकन 19 से 21 नवंबर तक किया जा सकेगा. प्रथम चरण में इन पैक्सों में होगा चुनाव पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिये 26 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. प्रथम चरण में अररिया प्रखंड के अररिया बस्ती, गैयारी, गैरा, चातर, जमुआ, दियारी, बटुरबाड़ी, बसंतपुर, रामपुर, मोहनपुर पूर्वी, साहसमल पैक्स के लिए मतदान होंगे. इसी तरह जोकीहाट प्रखंड के गिरदा, चकई, चैनपुर मसुरिया, भगवानपुर, महलगांव व सिमरिया कुल 06 पैक्स में चुनाव के प्रथम चरण में वोट डाले जायेंगे. चुनाव के तत्काल बाद या दूसरे दिन होंगे नतीजे घोषित जिला सहकारिता पदाधिकारी रामजी राय ने बताया कि प्रथम चरण में होने वाले चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों के बीच 19 नवंबर को प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा. चुनाव से संबंधित सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में सभी जरूरी तैयारी की गयी है. मतदान के लिए सुबह 07 बजे से 4:30 तक का समय निर्धारित है. चुनाव के तत्काल बाद या इसके दूसरे दिन चुनाव नतीजे घोषित कर दिये जाने की जानकारी उन्होंने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है