62 बूथों पर शांतिपूर्ण महौल में पैक्स चुनाव संपन्न

नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के 12 पैक्स में होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 11:14 PM

भरगामा. प्रखंड के 19 पैक्स के लिये मतदान मंगलवार को शांति पूर्ण संपन्न हो गया. कहीं से भी कभी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है. 62 मतदान केंद्र पर मंगलवार को सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के प्रतिशत मतदाताओं ने मत डाला. मतदान केंद्र पर भारी पुलिस बल की तैनाती प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा की गयी थी. चुनाव के दौरान दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल संबंधित केंद्र पर लगातार गश्त कर रहे थे. किशनगंज के डीआरडीए डायरेक्टर एसएस मणि, बीडीओ शशि भूषण सुमन, सीओ निरंजन कुमार मिश्र,थानाध्यक्ष राकेश कुमार भी डटे रहे. चुनाव को लेकर चौक चौराहों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. अररिया-सुपौल एनएच सहित मुख्य सड़कों पर भी पुलिस बल गश्ती लगाते नजर आये. इधर, मतदान के दौरान पूरे दिन अधिकारी दल बल के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आये. वहीं पुलिस पेट्रोलिंग दल के जवान भी सभी मतदान केंद्र का चक्कर लगाते देखे गये. पूरे प्रखंड की मतदान केंद्र की गतिविधि पर नजर रखने के लिए प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाए गए थे. जहां से समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे थे. वहीं पांच बजे तक 60 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नरपतगंज के 12 पैक्सों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच हुआ मतदान नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के 12 पैक्स में होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ. मतदान को लेकर सुबह 07 बजे से ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी. फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष कुमार विकास समेत पुलिस के अधिकारी बूथों पर गश्त करते दिखें. 12 पैक्सों में चुनाव को लेकर 45 मतदान केंद्र बनाये गए थे. चुनाव को लेकर नरपतगंज मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया था. जिसमें कर्मी की तैनाती की गयी थी जिसमें सभी पंचायत में चुनाव को लेकर पल-पल जानकारी ली जा रही थी. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र के कुल 12 पैक्स के 45 मतदान केंद्रों पर शाम साढ़े चार बजे तक शांतिपूर्वक मतदान होने व कई बूथ पर लंबी कतार होने की बात कही. मालूम हो की नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के रामघाट कोशकापुर, रेवाही, सोनापुर, अचरा, मृदौल , मानिकपुर, गोखलापुर, गोड़राहा बिशनपुर, तामगंज, नाथपुर व नवाबगंज पंचायत पैक्स चुनाव में लोगों ने मतदान किया. चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद, पर्यवेक्षक अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी किशनगंज रंजीत कुमार, डीसीएलआर फारबिसगंज अमित कुमार, अररिया एस प्रतीक, सीओ रविंद्र कुमार, फारबिसगंज सीओ ललन कुमार ठाकुर, कार्यपालक पदाधिकारी नरपतगंज विकास कुमार, थानाध्यक्ष कुमार विकास सक्रिय दिखें. सोनापुर पंचायत में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न बथनाहा. बथनाहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनापुर में 02 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होकर 4.30 बजे शांति के माहौल में संपन्न हुआ. मतदान के दौरान बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त थी. इस दौरान कहीं से किसी तरह की अशांति की सूचना नहीं है. पैक्स चुनाव में मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. सुबह से ही सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. विशेष कर महिला मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर मतदान में भाग लिया. निर्वाचित व निर्विरोध बने सदस्यों को दिया गया प्रमाण पत्र फारबिसगंज. फारबिसगंज प्रखंड के 20 पैक्सों के लिए 29 नवंबर को संपन्न हुए चुनाव व विगत 30 नवंबर को संपन्न हुए मतगणना के बाद निर्वाचित हुए पैक्सों के प्रबंध कारिणी सदस्यों व पूर्व से निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रबंध करनी सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रमाण पत्र प्रदान किया. मौके पर प्रमाण पत्र लेने के लिए पहुंचे प्रखंड के पैक्सों के निर्वाचित व निर्विरोध निर्वाचित प्रबंधकारिणी सदस्यों व उनके समर्थकों के भीड़ के कारण प्रखंड कार्यालय में काफी चहल पहल देखा गया. इधर प्रखंड के पैक्सों के निर्वाचित व निर्विरोध निर्वाचित पैक्स प्रबंध कारिणी सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरण करने में प्रखंड कर्मियों में अजय कुमार गुप्ता, गौरव कुमार देव,कृष्ण कुमार गोपाल सहित अन्य सक्रिय हो कर लगे रहे.इस मौके पर कई पैक्स के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष भी मौजूद थे. नरपतगंज मुख्यालय में निर्वाचन भवन में आज होगी मतगणना, तैयारी पूरी नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को शांतिपूर्वक पैक्स चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना की तैयारी को लेकर कर्मी जोर-शोर से जुटे हुए हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद ने जानकारी देते बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच नरपतगंज मुख्यालय स्थित निर्वाचन भवन में 4 दिसंबर बुधवार की सुबह 08 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा. मतगणना को लेकर 07 टेबल लगाया गया है. पूरे निर्वाचन भवन समेत मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है बताया कि मतगणना को लेकर प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. अभ्यर्थी व अभिकर्ता अपना पहचान पत्र लेकर मतगणना हॉल में प्रवेश कर सकेंगे बताया कि मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version