मटियारी पैक्स प्रबंधक पर गबन का आरोप लगा कर लाभुकों ने घंटों बनाया बंधक

पुलिस ने मामले को किया शांत

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:05 PM

पुलिस ने पहुंच कर कराया मुक्त 14-प्रतिनिधि, फारबिसगंज मटियारी पंचायत में स्थित मटियारी पैक्स के प्रबंधक के मटियारी पैक्स में पहुंचने की जानकारी मिलते ही दर्जनों की संख्या में पहुंचे पीड़ित व आक्रोशित लाभुकों ने सोमवार को मटियारी पैक्स प्रबंधक को राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए पैक्स के अंदर ही घंटों बंधक बना लिया. सभी लाभुक अपने अपने राशि का भुगतान करने का उससे मांग करने लगे. इधर आक्रोशित व पीड़ित लाभुकों के द्वारा पैक्स के परिसर में ही मटियारी पैक्स प्रबंधक विकास कुमार पिता टिंकू राय सुल्तान पोखर वार्ड संख्या 03 फारबिसगंज निवासी को बंधक बनाये जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अनि अजय कुमार पासवान सदल बल मटियारी पैक्स पहुंच कर आक्रोशित लाभुकों को समझा बुझा कर बंधक बनाये गये पैक्स प्रबंधक को मुक्त करा कर थाना लाया. इधर आक्रोशित सभी लाभुक भी थाना पहुंच गये. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने पीड़ित लाभुकों व आरोपित पैक्स प्रबंधक को आमने सामने रख कर पैक्स में हुए राशि के गबन के संदर्भ में सारी जानकारी ली. आक्रोशित लाभुकों को समझा बुझा कर शांत कराया. आक्रोशित लाभुकों ने थानाध्यक्ष को बताया कि उनलोगों ने अपने मेहनत मजदूरी का रुपये मटियारी पैक्स में जमा किया. जिस राशि का गबन कर लिया गया. उनलोगों को राशि नही दिया जा रहा है. लगभग 311 लाभुकों का 01 करोड़ 53 लाख 78 हजार 552 रुपये को गबन कर लिए जाने की बातें कही. जबकि पैक्स प्रबंधक ने थानाध्यक्ष को बताया कि जब उन्होंने पदभार ग्रहण किया तो उन्होंने अंकेक्षण कराया. तब गबन का मामला सामने आया. जिसके बाद उन्होंने माननीय न्यायालय में केस भी किया. जो मामला चल रहा है. इधर थानाध्यक्ष ने पीड़ित व आक्रोशित लाभुकों के पक्ष को व पैक्स प्रबंधक के पक्ष को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद आक्रोशित लाभुकों को समझा बुझा कर शांत कराया. मटियारी पैक्स के वर्तमान व निवर्तमान व पूर्व पैक्स अध्यक्ष से बात कर इस गबन के मामले को लेकर फरवरी के अंतिम सप्ताह में बैठक कर व अंकेक्षण कर हल कराने को कहा. जिसके बाद आक्रोशित लाभुक शांत हुए व अपने अपने घर को वापस लौटे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version