नवनिर्वाचित अध्यक्ष को कुर्सी से हटाने का प्रयास, पुलिस की सक्रियता के कारण हुआ विफल. नरपतगंज नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में पैक्स अध्यक्ष चुनाव मतगणना के बाद नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को कुर्सी से हटाने के लिये लगातार कई पैक्स में पूर्व अध्यक्ष के द्वारा सदस्य को अपने कब्जे में लेने का कवायद अब भी जारी है, यही वजह है कि गोरराहा विशनपुर से पूर्व पैक्स अध्यक्ष सरोज यादव चुनाव हारने के बाद से लगातार परेशान हैं. नव निर्वाचित अध्यक्ष रूपेश यादव को पद से हटाने के लिये लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण विफल साबित हुये पहले तो छह सदस्य का इस्तीफा का आवेदन दिलाया गया, जब एक सदस्य की कमी रहा तो नवनिर्वाचित अध्यक्ष के खेमे का सदस्य चंद्रदेव बाहरदार को दिनदहाड़े अपहरण कर लिया अपहरण के बाद परिजनों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया. इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये 24 घंटे के अंदर अपहृत सदस्य को बरामद कर 164 का बयान दर्ज कराया. वहीं अब पुलिस पूर्व पैक्स अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चला रहे हैं, बरामद सदस्य में गौरराहा विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी चंद्रदेव बहरदार पिता खुशी लाल बाहरदार बताया जा रहा है. जबकि पुलिस के पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी देते हुये पूर्व पैक्स अध्यक्ष सहित पांच से छह लोगों का संलिप्तता की बात पुलिस को बताया. मालूम हो कि पांच दिन पूर्व जब नवनिर्वाचित सदस्य अपने घर से परवाहा हाट जा रहे थे, इसी बीच पूर्व पैक्स अध्यक्ष सरोज यादव सहित पांच से छह की संख्या में लोगों के द्वारा नवनिर्वाचित सदस्य को अपहरण कर लिया, अपहरण के बाद सदस्य को बॉर्डर क्षेत्र में छुपा कर रखा था, घटना के बाद अपहृत सदस्य के पत्नी के द्वारा नरपतगंज थाना पहुंचकर घटना को लेकर पूर्व अध्यक्ष सरोज यादव सहित अन्य लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया था. प्राथमिकी दर्ज के बाद से लगातार नरपतगंज थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा बरामदगी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच छापेमारी के क्रम में हीं जोगबनी से बरामद किया गया. हालांकि अपहरण करने वाले आरोपी पुलिस अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है, मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जल्द हीं सदस्य के अपहरण में शामिल पूर्व पैक्स अध्यक्ष सहित सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ———————————————————————————————22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस का होगा आयोजन सिमराहा फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा स्थित श्री फणीश्वर नाथ रेणु अभियंत्रण महाविद्यालय में 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसकी जानकारी देते हुये संस्थान के प्राचार्य डॉ असीम कुमार ठाकुर ने बताया कि महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुज के जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस पर मनाया जाता है. प्राचार्य ने बताया कि बिहार काउंसिल आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित श्रीनिवास रामानुज टेलेंट सर्च इन मैथेमेटिक्स आनलाइन परीक्षा का आयोजन हुआ. जिसमें जिले के वर्ग छह से 12 वीं तक के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिसका परिणाम भी घोषित किया जा चुका है. प्रतियोगिता परीक्षा में जिलास्तर पर तृतीय से दशम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओं को गणित दिवस के अवसर पर इंजीनियरिंग कालेज में पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा. जिलास्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पटना में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है