पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि को मारी गोली, रेफर

प्राथमिक उपचार के बाद अररिया सदर अस्पताल रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 7:26 PM

बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम फोटो-1-घटना स्थल पर लोगों की भीड़. फोटो-2-इलाजरत पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि संतोष मंडल. प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के बरदबट्टा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि संतोष मंडल को शनिवार को उरलाहा चौक पर बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी. गोली उस वक्त मारी गयी जब पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि संतोष मंडल उरलाहा चौक पर अपनी चार चक्का वाहन में बैठे हुए थे. उसी समय बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें गाड़ी का शीशा तोड़कर गोली मार दी जिससे वह घायल हो गये. गोली की आवाज सुनकर उरलाहा चौक पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें पलासी पीएचसी इलाज के लिए लाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार प्रभारी चिकित्सक की देखरेख में किया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि घायल पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि संतोष मंडल के पसली में गोली फंस जाने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना पर पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version