धान खरीद का लक्ष्य हर हाल में करें हासिल: डीएम
डीएम ने की कृषि, उद्योग व आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा
25-प्रतिनिधि, अररिया समाहरणालय स्थित परमान सभागार में बुधवार को डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में धान खरीद, जिला आपूर्ति टास्क फोर्स, जिला कृषि टास्क फोर्स, खाद्य सुरक्षा समिति, जिला कृषि टास्क फोर्स संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक की. बैठक में धान खरीद वर्ष 2024-25 के प्रमादी समितियों के निकट अन्य क्रियाशील पैक्स के साथ टैगिंग प्रखंडवार कुल चयनित क्रियाशील व अक्रियाशील समितियों की सूची की गहन समीक्षा की. डीएम ने धान खरीद को लेकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. किसानों से खरीदे गये धान का समय पर भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश उन्होंने दिया. जिला कृषि टास्क फोर्स संबंधी मामलों की समीक्षा के क्रम में रबी फसलों के आच्छादन, फसल क्षति कृषि इनपुट अनुदान की अद्यतन स्थिति, डीजल अनुदान, फसल अवशेष प्रबंधन, रबी 2024 25 में तकनीकी फसल सर्वेक्षण, मौसम के अनुकूल कृषि कार्य, वित्तीय वर्ष 2024-25 रबी में दलहनी व तेलहन बीज वितरण, उर्वरक की प्राप्ति व उपलब्धता, उर्वरक कालाबाजारी व जमाखोरी को लेकर अब तक की गयी विभागीय कार्रवाई की जिलाधिकारी ने समीक्षा की. बैठक में महत्वपूर्ण कृषि योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत योग्य किसानों को उपलब्ध कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि योजना, बागवानी, ड्रीप व स्प्रींलर सिंचाई, मिट्टी जांच सहित अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा की गयी. जिला उद्योग टास्क फोर्स से संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना, अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, महिला व युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना सहित अन्य मामलों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया. जिला आपूर्ति टास्क फोर्स संबंधी मामलों की समीक्षा करते जिलाधिकारी ने जिले में खाद्यान्न के वितरण, राशन कार्ड, डोर स्टेप डिलीवरी, पीडीएस दुकानों के निरीक्षण व अनुश्रवण संबंधी मामलों की समीक्षा की गयी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अररिया अनिकेत कुमारर, एसडीओ फारबिसगंज शैलजा पांडेय, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नितेश कुमार पाठक सहित संबंधित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है