पलासी के युवक की दिल्ली में मौत

परिजनों में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 8:30 PM
an image

फोटो-5- मृतक का फाइल फोटो. ताराबाड़ी. अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के एक युवक की नयी दिल्ली के सरोजनी नगर सफदरजंग शहर में बिजली का केबल लगाने के दौरान तीसरी मंजिल से गिरने से गुरुवार को मौत हो गयी. इस घटना में बटुरबाड़ी पंचायत अंतर्गत मोमिन टोला पलासी के एक युवक मिकाइल अंसारी पिता करीम उर्फ कारे गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है. वहीं घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर किस्मत खवासपुर वार्ड संख्या 13 के मोमीन टोला पलासी में कोहराम मच गया. मृतक युवक की पहचान किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 अंतर्गत मोमीन टोला निवासी फारूक अंसारी के पुत्र शब्बीर अंसारी 37 वर्ष के रूप हुई. जानकारी मुताबिक मृतक बिजली मजदूर शब्बीर अपने अन्य साथियों के साथ नई दिल्ली के सरोजनी नगर के सफदरजंग थाना क्षेत्र में रहकर बिजली केवल का काम मकान में कर रहा था. इसी क्रम में बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे मृतक शब्बीर व उनके अन्य सहयोगियों के साथ सफदरजंग अस्पताल के पास एनबीसीसी कंपनी का काम करता था. काम करने के दौरान मकान के तीसरी मंजिल से हाथ छूट जाने से जमीन पर गीर गया. स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में नई दिल्ली के सफदरजंग ट्रामा सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गुरुवार के दस बजे चिकित्सकों ने शब्बीर को मृत घोषित कर दिया. ———— जोगबनी- सिलीगुड़ी टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू फारबिसगंज. तकनीकी कारणों से पिछले 03 महीने से निरस्त जोगबनी से सिलीगुड़ी टाउन के बीच परिचालित हो रही पांच दिवसीय 15724/ 23 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन एक नवंबर शुक्रवार से पुनः शुरू हो गया. जानकारी अनुसार कटिहार- मुकरिया रेलखंड में अभियंत्रण कार्यों के कारण इस महत्वपूर्ण ट्रेन का परिचालन पिछले 03 महीना से स्थगित था. जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इंटरसिटी एक्सप्रेस सप्ताह में 02 दिन प्रारंभिक अनुरक्षण कार्यों के कारण बुधवार व रविवार को छोड़कर बाकी के 05 दिन इस ट्रेन का परिचालन होता है. जोगबनी से प्रातः 5:40 पर खुलकर 5:55 पर फारबिसगंज से, 6:17 पर अररिया आरएस से, कटिहार से 7.35 से खुलकर 12:35 पर सिलीगुड़ी जंक्शन पहुंचेगी. जबकि वापसी में सिलीगुड़ी टाउन से सांयकल 4.50 पर खुलकर कटिहार रात्रि 9:35 पर ,अररिया आरएस 10:45 पर 11:22 पर फारबिसगंज पहुंचकर जोगबनी जायेगी. रास्ते में यह ट्रेन पूर्णिया, सालमारी, बारसोई, दालकोला, किशनगंज, अलुवाबारी रोड( इस्लामपुर) ठाकुरगंज, बागडोगरा, सिलीगुड़ी जंक्शन होते हुए सिलीगुड़ी टाउन तक जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version