अधूरे कार्यों को पूरा कराने व विकास कार्य को गति प्रदान करने का किया मांग

हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:27 PM

बैठक में पंसस ने प्रखंड के कार्यालयों में जनप्रतिनिधियों की बातें नहीं सुने जाने व उचित सम्मान नहीं दिए जाने का उठाया मामला

फारबिसगंज स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के परिसर में स्थित सभा भवन के परिसर में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान के अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई जो काफी हंगामेदार रही. बैठक के शुरू होते है पंसस ने प्रखंड प्रमुख से पंचायतों में अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण कराने व पंचायतों में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के अपने मांगों को रखा. बैठक में एमओ के उपस्थित नहीं रहने व पीएम आवास ग्रामीण के आवास पर्यवेक्षक के कार्यालय में जाने के बाद कोई सुनवाई नही हो आवास पल्स का सूची उपलब्ध नही कराने, प्रखंड कार्यालय में अवस्थित कार्यालयों में पदाधिकारियों के द्वारा जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान नहीं दिये जाने सहित अन्य कई मामले को पंचायत समिति सदस्यों ने उठाया. मौके पर प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान ने पंचायत समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायतों में जो काम अधूरा है उसे शीघ्र ही पूर्ण किया जायेगा. साथ ही जिन पंचायतों में विकास कार्य नहीं हो पाया है. उस पंचायतों में विकास कार्य होगा. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में विकास कार्यों को गति प्रदान किया जायेगा. जबकि उप प्रमुख हसीब उर्र रहमान उर्फ हसीब खान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रखंड के पदाधिकारीगण पंचायत समिति सदस्य व मुखिया सहित अन्य चुने हुए जनप्रतिनिधियों को सम्मान दे उनकी जो शिकायत हैं उसे सुने उसका निदान करें. जबकि पंचायत समिति सदस्यों के बातों उनके शिकायतों व सुझावों को सुनने के बाद बीडीओ सह सीओ चंद्रशेखर यादव ने कहा कि जिस भी पंसस व मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों को जो भी शिकायत हो वे लिखित रूप दें. उस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, अंचल कार्यालय के कार्यों से संबंधित व जनवितरण प्रणाली, बाल विकास, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, बिजली विभाग कार्यों की समीक्षा की गई. मौके पर बीपीआरओ शशि रंजन, बीइओ प्रज्ञा सिंह, पूर्व प्रमुख सुरेश पासवान, प्रमोद कुमार उर्फ पप्पू मेहता, शम्स तबरेज, सनाउल्लाह उर्फ बादल, विजय विश्वास, नितेश कुमार, इनामुल हक, शमा परवीन, भूपेंद्र यादव, गुलाम सरवर, रोशन सिंह, सोनू संगम, सुनैना देवी, असमीना खातून, नीलम देवी, अमिता देवी, नीलम देवी सहित अन्य मौजूद थे.

—————————————————–

पंसस की बैठक में मौजूद सभी मुखिया ने बैठक का किया बहिष्कार, बाहर निकल कर किया प्रदर्शन

फोटो:-17- पंसस बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल कर प्रदर्शन करते मुखियागण.

प्रतिनिधि, फारबिसगंज

स्थानीय प्रखंड कार्यालय के परिसर में अवस्थित सभा भवन में मंगलवार को आयोजित हुई पंसस के बैठक के शुरू होते ही बैठक में मौजूद प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखियागण बैठक से उठ कर बाहर चले गए. प्रदर्शन करने लगे. हालांकि बैठक से उठ कर सदन से बाहर चले गये मुखियागण को बैठक में शामिल होने के लिए मनाने के लिए प्रखंड प्रमुख स्वयं गये. लेकिन आक्रोशित मुखियागण नहीं माने. बैठक में नहीं शामिल हुए. पंसस बैठक का बहिष्कार कर सदन से बाहर निकल कर प्रदर्शन कर रहे मुखिया गण व मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल ने कहा कि वे सभी मुखिया पंसस के बैठक में शामिल हुए थे. बैठक के शुरू होते ही जब वे लोग कुछ बोलने लगे अपनी बातें रखने लगे तो बैठक में मौजूद बीपीआरओ ने मुखिया का सम्मान नही किया असम्मानित व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. जिसके कारण उनलोगों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया व बैठक से बाहर निकल गये. पंसस बैठक का बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे मुखिया में मुख्य रूप से मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल,नियामत अली,अनिता देवी,रबिन खातून,आशा देवी,सरवरी बानो,मनोज यादव,रिजवान आलम,जैबुन निशा,अकलिमा खातून,परमानंद ऋषि,पूजा कुमारी,सुचित्रा देवी,मो एखलाक,असमीना खातून,उर्मिला देवी,साजदा परवीन,बैजनाथ मंडल,विवेकानंद मंडल सहित अन्य व मुखिया प्रतिनिधियों में प्रकाश चौधरी,कफील अंसारी,रियाज अनवर,उद्यानंद मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

कहते हैं बीडीओ

पंसस के बैठक के शुरू होते ही जब पंसस व मुखियागण एक साथ पंचायत की समस्या व बातों को रखने लगे तो बीपीआरओ ने एक एक कर समस्या व बातें रखने को कहा इसी बात पर बैठक से मुखियागण उठ कर बाहर चले गये. बीपीआरओ के द्वारा किसी प्रकार का असम्मानित व अमर्यादित भाषा नही बोला गया ये आरोप बिल्कुल गलत बेबुनियाद है.

चंद्रशेखर यादव

बीडीओ सह सीओ फारबिसगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version