मनायी गयी पंडित दीनदयाल की जयंती

जयंती पर लोगों ने व्यक्त किये अपने अपने विचार

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 7:02 PM

फोटो:31-पंड़ित दीनदयाल के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि करते अतिथि.

प्रतिनिध, फारबिसगंज

भारतीय जनसंघ के संस्थापक व प्रखर राष्ट्रवादी, एकात्म मानववाद, अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बथनाहा मंडल के बूथ संख्या 45 पर समारोहपूर्वक मनायी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केशरी सम्मिलित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र झा ने किया. इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रकाश पुंज बनकर सदैव हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे. इस मौके पर भाजपा नेता मनोज झा, जिला प्रभारी किसान मोर्चा रंजीत मिश्रा, सुभाष साह, सोनू झा, प्रेम केसरी, मिट्ठू सोनी, ताराचंद दास, अजय दास, विशाल मंडल, विकास साह, बीरेंद्र मंडल, संतोष मिश्रा, दिलीप मंडल आदि लोग मौजूद थे.

हिंदू स्वाभिमान यात्रा की समीक्षा को लेकर 28 व 29 को बरौनी में बैठक

फारबिसगंज. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का दो दिवसीय उत्तर बिहार प्रदेश कार्य समिति बैठक आगामी 28 व 29 सितंबर को बेगूसराय जिला के एपीएसम कॉलेज बरौनी में आयोजित होगी. यह बातें फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने फारबिसगंज में एक निजी विद्यालय में राष्ट्रीय सचिव विमल यादव की उपस्थिति में आयोजित अररिया जिला कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कही. प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि इस दो दिवसीय प्रांतीय बैठक में आगामी 18 अक्तूबर से 22 अक्तूबर के बीच सीमावर्ती जिलों में निकलने वाली हिंदू स्वाभिमान यात्रा की तैयारी की समीक्षा के साथ बिहार सहित संपूर्ण देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर जेएसएफ द्वारा चलाये जाने वाले जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम, सहित वर्तमान संगठनात्मक स्थिति की समीक्षा के साथ आगामी संगठन विस्तार की योजना पर व्यापक चर्चा व रूपरेखा तय की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव सुबोध मोहन ठाकुर, प्रदेश महासचिव महिला विंग शिवानी सिंह, प्रदेश सचिव सत्यवान मालाकार, प्रदेश सह संयोजक विभाष झा, प्रदेश कोषाध्यक्ष वीरेंद्र मेहता, जिलाध्यक्ष उमेश राणा, जिला संयोजक संदीप कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे.

परिमार्जन का कार्य धीमा, लाेग परेशान

32- फारबिसगंज. फारबिसगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायत सरकार भवन में राजस्व कर्मचारियों के बैठने का आदेश जारी होने के बाद भी अधिकांश पंचायत सरकार भवन में राजस्व कर्मचारी समय पर नहीं मिल रहे हैं. इस मामले में मुखिया प्रतिनिधि कपिल अंसारी ने कहा कि अंचल के सभी हल्का का जमाबंदी वॉल्यूम के ऑनलाइन अपडेट कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. जमीन संबंधी जानकारी आनलाइन अपडेट नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में दाखिल खारिज के मामले अटके पड़े हैं. ऑनलाइन अपडेट नहीं होने के कारण लोग अपनी जमीन का लगान रसीद समय पर नहीं कटा पा रहे हैं. जमाबंदी के क्षतिग्रस्त मामले को लेकर भी दाखिल खारिज का कार्य प्रभावित होता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि अंचल मुख्यालय में सभी राजस्व कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था हो, जहां उनके कार्यों की समीक्षा समय-समय पर होती रहें. वहीं अधिकारियों की मानें तो परिमार्जन को लेकर जो आवेदन आ रहें हैं उसका निष्पादन जल्द हो, इस पर ध्यान दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version