पापा ने फोन कर कहा, मुझे गोली मार दी

गांव में शोक की लहर

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 11:11 PM

भरगामा. भरगामा प्रखंड के सटे श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत में अज्ञात बदमाशों ने एक पूर्व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक को गोली मार दी. इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में हीं उनकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पंचायत के खुटहा रजै वार्ड संख्या 05 निवासी भगवान मंडल को सोमवार रात के लगभग 09 बजे एक कॉल आया. तत्पश्चात वे अपनी बाइक लेकर खुटहा पक्की पथ के रास्ते भरगामा प्रखंड के खजुरी बाजार की ओर चले गये. बीच रास्ते में जैसे हीं वे जेबीसी झरना फाटक के पास पहुंचे कि उसने देखा कि एक व्यक्ति उनके पीछे-पीछे आ रहा है. मृतक के पुत्र सचिन कुमार ने बताया कि मेरे पापा ने उस व्यक्ति से बातचीत किया व फिर मुझे 09:20 मिनट पर पापा ने खुद कॉल कर बताया कि उनको गोली मार दी है. सूचना देते हुए जान बचाने की बात कहते हुए बेहोश हो गये. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजन व ग्रामीण दौड़ते हुए नहर के झरना पुल के समीप बेहोश पड़े स्व मंडल के पास पहुंचकर उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भरगामा लेकर चल दिये. जहां भरगामा पहुंचते हीं उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर जदिया थाना पुलिस बल व भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची.श्रीनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेंद्र नारायण पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया. हालांकि लोगों का आरोप था कि भरगामा पुलिस त्वरित पहुंच गई, जबकि श्रीनगर पुलिस काफी देरी से आयी. वहीं पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर जांच में जुट गयी है. जबकि श्रीनगर थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है व परिजन को सौंप दी गयी है. परिजन द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की समुचित कार्रवाई की जायेगी. घटना को लेकर पूरे गांव में मातम छा गया है व मुखिया प्रतिनिधि नंदन कुमार, परशुराम तिवारी, मिंटू चौधरी, नरेश कुमार, धर्मेंद्र मंडल, पूर्व समिति रामपुकार पासवान सहित अन्य लोगों ने घटना की निंदा करते हुये पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version