15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव को लेकर अर्द्धसैनिक बल पहुंचा भरगामा

तीसरे चरण में होगा चुनाव

भरगामा. तीसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक महकमा मुस्तैदी से तैयारी में जुटी हुई है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक महकमा मुस्तैदी से तैयारी में जुटी हुई है. बीडीओ शशि भूषण सुमन, सीओ निरंजन कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष मनीष कुमार चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर अर्धसैनिक बलों के ठहराव को लेकर चिह्नित विद्यालयों का जायजा लिया. बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बताया कि अर्धसैनिक बलों के ठहरने के लिए पांच विद्यालयों का चयन किया गया. इनमें जवाहर उच्च विद्यालय भरगामा, श्री दरबारी राय उच्च विद्यालय महथावा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुरआदि, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगलवार चरैयाहाट, दीदार बक्श उच्च विद्यालय वीरनगर पश्चिम शामिल हैं.

किसान घर में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

सिकटी.

सोमवार को बरदाहा बाजार स्थित किसान घर में कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा के चुनाव कार्यालय का विधिवत पूजापाठ करते हुए जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा व चुनाव पर्यवेक्षक सह पूर्णिया जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश कुमार व उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुरुआत की. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बरदाहा मंडल अध्यक्ष कुमोद कुमार झा ने किया. वहीं कार्यक्रम में मंच संचालन जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष दिव्यमूर्ति संदीप उर्फ टीपू जी कर रहे थे. इस मौके पर सिकटी विधायक पुत्र सह युवा नेता जोशी कुमार मंडल, विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल, प्रखंड जदयू अध्यक्ष भवेश राय, घनश्याम मंडल, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा उर्फ बबन झा, हरेंद्र नारायण सिंह, अजय कुमार मंडल, दयानंद मंडल, विजय विश्वास, गौरी शंकर झा, योगेंद्र विश्वास, प्रखंड भाजयुमो अध्यक्ष चंदन यादव, मुखिया महेंद्र यादव, नरेश राय, अजदेव मंडल, पूर्व मुखिया नरसिंह विश्वास, बैधनाथ मंडल, मथुरानंद मंडल, मृत्युंजय मिश्रा, ललित कुमार सिंह, हरिलाल सिंह, सुशील स्वराज, कृत्यानद झा, प्रेम किशोर चौधरी, प्रकाश झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

कुर्साकांटा.

लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो को लेकर सोमवार को स्वीप के तहत प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है. जानकारी देते एलएस सत्यम कंचन ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर प्रभात फेरी निकाली जा रही है तो केंद्र पर रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान के दिन अपने अपने मतदान केंद्र पर जाकर अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. एलएस सत्यम कंचन ने बताया कि मतदान से ही हमारा लोकतंत्र मजबूत होता है. जब लोकतंत्र मजबूत होता है तो देश में मतदाताओं को।लेकर योजनाओं का निर्माण होता है. जिसका लाभ मतदाताओं को मिलता है. एलएस ने बताया कि स्वीप के तहत लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें