मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन आयोजित
छात्रों ने दी एक बढ़कर एक प्रस्तुति
5-प्रतिनिधि, अररिया मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में रविवार को अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चार के साथ विद्यालय के निदेशक डॉ संजय प्रधान, प्राचार्य राजेश रंजन, प्रशासक भिनंदन नौटियाल व अभिभावकों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मालूम हो कि यह कार्यक्रम छात्रावास में रहने वाले छात्रों के माता-पिता व विद्यालय के शिक्षकों व प्रशंसकों के आपसी सामंजस्य को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था. कार्यक्रम में नगर उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह व अन्य समाज से भी लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का मंच संचालन राजेश गुप्ता ने किया. विशिष्ट वक्ताओं में गौतम साह, कृपा शंकर द्विवेदी, राज प्रकाश भाटिया आदि शामिल थे. सर्वप्रथम छात्रों ने अपने अभिभावकों के स्वागत में गीत व संगीत की प्रस्तुति की. कक्षा तृतीय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ओम साइ राम ने सभी अभिभावकों को भाव विभोर कर दिया. निदेशक डॉ संजय प्रधान ने विद्यालय के इतिहास उद्देश्य तथा कार्य विधि की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विद्यालय की स्थापना सन 2001 में की गयी व इसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक शिक्षा व शिष्टाचार संस्कार निर्माण का प्रसार करना है. हमारी संस्था शुरुआत से ही शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा से अग्रणी रहा है. इसी क्रम में एक मेडिकल कॉलेज की भी स्थापना कराई जा रही है. फारबिसगंज में एक इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जा चुकी है. जिसमें बीबीए, बीसीए व मास कम्युनिकेशन की शिक्षा प्रारंभ कर दी गयी है. कार्यक्रम में शामिल सभी अभिभावकों को कॉन्फ्रेंस पेड, पेन, डायरी व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. अभिभावकों से उनके छात्रावास में विभिन्न गतिविधियों, पठन-पाठन संबंधी सुझाव भी लिये गये. सभी अभिभावक इस कार्यक्रम से अति संतुष्ट थे. अभिभावकों के भी ओर से अपनी अपनी बातें रखी गयी. प्रधानाचार्य ने भी सभी आगंतुकों, शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के संगीत शिक्षक रोहित जी, मौसमी सिंन्हा, शिक्षक मृणाल ,सौभीक घोष, कौशिक घोष, दीपक लेपचा, पुष्पा, माला, कविता, संजना आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है