नव निर्मित सड़क का हिस्सा बकरा नदी में समाया
नहीं किया जा रहा कटाव रोघक कार्य
पलासी. प्रखंड के डेहटी उत्तर पंचायत के कोढै़ली पश्चिम पार जाने वाली नव निर्माणाधीन सड़क पर बकरा नदी का कटाव तेज रहने के कारण सड़क का 80 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा नदी में समा गया है. वहीं बकरा नदी का कटाव जारी है. इससे प्रतीत होता है कि उक्त स्थान से पश्चिम दिशा की ओर बकरा नदी का रूख बनने से इंकार नहीं किया जा सकता है. यदि समय रहते हुए उक्त स्थान पर कटाव रोधक कार्य नहीं किया गया तो कोढै़ली गांव सहित दर्जनों गांव बकरा नदी के पेट में समा जायेगा. जिससे कोढै़ली पश्चिम पार, काचमोह, भगौरा, ककोड़वा, डेहटी सहित अन्य गांव शामिल हैं. ज्ञात हो कि उक्त मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा था. संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. सडक निर्माण कार्य पूरा होने से पूर्व ही सड़क पर बकरा नदी का तेज कटाव के कारण शनिवार रातों-रात सड़क का 80 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा बकरा नदी में समा गया है. बांकि आंशिक हिस्सा से कोढै़ली पश्चिम पार गांव के लोगों का आवागमन किसी तरह से किया जा रहा है. उक्त स्थानीय ग्रामीण कुंदन कुमार मंडल, जनार्दन सिंह, गयानंद मंडल, गणेश सिंह, काबूल सिंह व अन्य ने बताया कि उक्त स्थान पर प्रशासन द्वारा कटाव रोधक कार्य नहीं किया गया तो उक्त स्थान से पश्चिम तरफ नदी बहने लगेगी. जो महज 300 से 400 मीटर पश्चिम बकरा नदी का मरिया धार है. जिसमें नदी जाने के बाद दर्जनों गांव तबाह हो जायेंगे. कटाव स्थल से उत्तर तरफ संवेदक द्वारा पुल निर्माण कार्य किया जा रहा था. जो सिर्फ बांकि समय में शोभा का वस्तु बनकर रह जायेगी. वहीं सड़क कटाव की सूचना पर स्थानीय कर्मचारी ने कटाव स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. साथ ही इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है