मस्जिद के हर काम में हिस्सा लें

एक दिवसीय जलसे का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 6:36 PM

ताराबाड़ी. अररिया प्रखंड के बटुरबाडी पंचायत अंतर्गत मरकज जामे मस्जिद झौआ परिसर में शुक्रवार की रात्रि एक दिवसीय जलसा इसलाहे मोआसरा व तामिरे मस्जिद का आयोजन किया गया. जलसा में पहुंचे मुख्य अतिथि मौलाना शमशान रहमानी कासमी नाएब अमिरे शरियत बिहार, उड़ीसा, झारखंड फुलवारी शरीफ पटना व उसतादे हदीश दारूल उलूम देवबंद वक्फ ने उपस्थित लोगों से कहा कि आज मरकज जामे मस्जिद झौआ के दूसरी मंजिल का संगे बुनियाद (निर्माण कार्य) का नींव रखा गया है. मौलाना शमशान रहमानी ने आगे कहा कि मस्जिद से लौ लगाया किजिए. मस्जिद के हर एक काम में हिस्सा लें. ताकि दुनिया के साथ आखरत भी मिले. आगे कहा के एहले इमान को बच्चा हो बूढ़ा हो या जवान हो तेहारत का पुरा ख्याल रखना चाहिए. अगर नापाकी के हालत में मौत हो जाए तो इंसान खसारे में जायेगा. मस्जिद के निर्माण कार्य में जो भी इंसान हिस्सा लेगा वह दिन व दुनिया दोनों में मालामाल होगा. मौके पर मुफ्ती उमैर अनवर कासमी ओसतादे हदीश दारूल उलूम रहमानी जीरो माइल अररिया, मौलाना मुश्ताक अहमद नदवी, कारी अमानुल्लाह कमर सानी, मौलाना शमशान फरीदी, मुफ्ती अब्दुल माजिद रहमानी कासमी, मौलाना शाहीद रहमानी कासमी, मुफ्ती शहनवाज आलम, पूर्व मुखिया शोएब आलम, मुखिया प्रतिनिधि अनिसुर रहमान, कारी अमीरूल हसन, कारी गुलाम मुरसलीन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version