लघु सिचाई प्रमंडल में दिन में चल रही है पार्टी या फिर बन गया है मीट शॉप
एक तस्वीर बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इस तस्वीर ने एक बार फिर सरकारी कार्यालयों के अफसरशाही को बेनकाब किया है.
प्रतिनिधि, अररिया. एक तस्वीर बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इस तस्वीर ने एक बार फिर सरकारी कार्यालयों के अफसरशाही को बेनकाब किया है. खाने पर कुछ भी पाबंदी नहीं है, लेकिन ताज्जुब तो तब होता है जब मामला किसी सरकारी कार्यालय में कार्यालय अवधि का हो व वहां बकरे को हलाल कर टांग दिया गया हो. जबकि कार्यालय में लोगों का आना-जाना लगा रहे. लघु सिचाई प्रमंडल अररिया कार्यालय के बाहर टंगी बकरे की तस्वीर बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, हालांकि इस तस्वीर की पुष्टि कहीं से भी प्रभात खबर नहीं करता है. इधर इस संबंध में जब लघु सिचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार से बात की गयी तो वे पहले तो कुछ बोलने से गुरेज कर गये, लेकिन बाद में कहा कि हम थोड़ा लेट से कार्यालय गये थे, चूंकि हम पूर्णिया के भी चार्ज में हैं. लेकिन ऐसा अगर हुआ है तो जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है